Advertisement

अमेरिकाः बड़े पैमाने पर गोलीबारी की साजिश रचने वाले दो किशोर गिरफ्तार

अमेरिका के एक स्कूल में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की कथित रूप से साजिश रचने के लिए वहां के दो नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरानी की बात ये है कि दोनोंआरोपी छात्रों की उम्र 15 साल से भी कम है.

पुलिस दोनों आरोपी छात्रों से पूछताछ कर रही है पुलिस दोनों आरोपी छात्रों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

अमेरिका के एक स्कूल में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की कथित रूप से साजिश रचने के लिए वहां के दो नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरानी की बात ये है कि दोनों आरोपी छात्रों की उम्र 15 साल से भी कम है.

सम्टर काउंटी शेरिफ के विभाग ने एक बयान में कहा कि मध्य फ्लोरिडा के रहने वाले 13 और 14 वर्षीय छात्रों के खिलाफ हत्या को अंजाम देने की साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है. उन्हें किशोर न्याय विभाग की हिरासत में रखा गया है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि विधि प्रवर्तन एवं स्कूल अधिकारियों को सबसे पहले गत मंगलवार को दोनों की योजनाओं की जानकारी मिली थी. बयान के अनुसार अधिकारियों को अपने स्कूल में बड़े पैमाने पर गोलीबारी की साजिश रचे जाने की जानकारी मिली और उन्होंने इसे लेकर कार्रवाई की और बाद में दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मंगलवार को कक्षाओं में पढ़ाई खत्म होने के बाद स्कूली अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन अधिकारी को स्कूल के छात्रों के बीच फैल रही अफवाहों की जानकारी मिली थी. अफवाहों के अनुसार एक छात्र शुक्रवार, 27 जनवरी को बड़े पैमाने पर गोलीबारी करने की योजना बना रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने संकेत दिए कि कुछ छात्रों को आगाह कर दिया गया था कि वे शुक्रवार को स्कूल ना आएं. 13 साल के छात्र से बातचीत के दौरान अधिकारियों को दूसरे छात्र की संभावित संलिप्तता का पता चला और फिर 14 साल के छात्र का पता लगा लिया गया.

Advertisement

एबीसी न्यूज के अनुसार इसके अगले दिन दोनों छात्रों ने अधिकारियों से कहा कि उन्होंने लेडी लेक शहर के द विलेज चार्टर मिडिल स्कूल में बड़े पैमाने पर गोलीबारी करने को लेकर बातचीत की थी.

यह शहर ओरलैंडो के उत्तर पश्चिम में करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. पुलिस ने दोनों को उनके घरों से गिरफ्तार किया और उनके पास से आग्नेयास्त्र बरामद किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement