Advertisement

विस्फोट में दो टीएमसी समर्थकों की मौत

पश्चिम बंगाल में हुए एक जोरदार विस्फोट में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों मृतक तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे.

पुलिस अब इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है पुलिस अब इस विस्फोट के कारणों की जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बीरभूम,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुए एक जोरदार विस्फोट में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों मृतक तृणमूल कांग्रेस के समर्थक थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीरभूम जिले का अमोदपुर शुक्रवार की सुबह एक धमाके से दहल गया. दरअसल यहां पर एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ. जिसकी वजह से घर का एक हिस्सा ढ़ह गया. इस दौरान घर में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के समर्थक दो भाइयों की मौत हो गई.

Advertisement

जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार तड़के घर में हुए बम विस्फोट में 24 वर्षीय शेख हफीजुल और उनके 27 वर्षीय बड़े भाई शेख तारिक हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना में स्थानीय ग्राम पंचायत में तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधि और मृतकों के भाई जाबिर हुसैन और परिवार के अन्य सदस्य इस धमाके में बाल बाल बच गए. वे धमाके के वक्त घर में ही मौजूद थे लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता इतनी तेज थी कि घर का एक हिस्सा ढह गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह धमाका कैसे हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement