Advertisement

जेएनयू विवाद: उमर, अनिर्बान ने वीडियो देखकर की बाहरी छात्रों की पहचान

संसद में जेएनयू कांड पर कोहराम मचा है, तो वहीं दिल्ली पुलिस सच की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की पूछताछ में उमर खालिद और अनिर्बान ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो जेएनयू कांड के सच से पर्दा उठा सकते हैं. दोनों के सरेंडर के बाद से दिल्ली पुलिस अब तक उनसे 30 सवाल पूछ चुकी है.

संसद में जेएनयू कांड पर मचा कोहराम संसद में जेएनयू कांड पर मचा कोहराम
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

संसद में जेएनयू कांड पर कोहराम मचा है, तो वहीं दिल्ली पुलिस सच की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की पूछताछ में उमर खालिद और अनिर्बान ने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं, जो जेएनयू कांड के सच से पर्दा उठा सकते हैं. दोनों के सरेंडर के बाद से दिल्ली पुलिस अब तक उनसे 30 सवाल पूछ चुकी है.

पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों को जेएनयू कांड में नारेबाजी का वीडियो भी दिखाया गया. सूत्रों के मुताबिक उमर और अनिर्बान ने वीडियो देखकर कुछ बाहरी छात्रों की पहचान की है. ये दूसरे विश्वविद्यालयों से कैंपस में आए थे. अब दिल्ली पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है.

पुलिस सूत्रों की मानें तो उमर खालिद को दिल्ली से बाहर भी ले जाया जा सकता है, ये जानने के लिए कि वो फरार होने के वक्त कहां रहा था. इसके साथ ही पुलिस इस कोशिश में लगी है कि कन्हैया को रिमांड पर लेकर उमर, अनिर्बान को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाए.

आरोपियों से पुलिस ने पूछे ये सवाल
1- जेएनयू में क्या आपने इवेंट की परमिशन ली थी?
2- क्या बोलकर परमिशन ली गई थी?
3- क्या प्रशासन ने आपको कार्यक्रम रद्द करने के लिये कहा था?
4- 9 फरवरी का कार्यक्रम कितने बजे शुरू हुआ था?
5- इस इवेंट के ऑर्गेनाइजर की टीम में कौन-कौन थे. इनका क्या रोल था?
6- क्या जेएनयू के इस कार्यक्रम में देशविरोधी नारे लगे थे?
7- कौन-कौन लोग थे जो देश विरोधी नारे लगा रहे थे?
8- क्या कन्हैया आपके साथ मौजूद था. उसने भी क्या देश विरोधी नारे लगाए थे?
9- यदि देश विरोधी नारे नहीं लगे तो कौन से नारे लगाए गए थे?
10- क्या इस प्रोग्राम में बाहर से भी लोग आए थे. उन्हें किसने बुलाया था?
शेष सवालों को जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement