Advertisement

आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर हमला, अस्पताल में भर्ती

अज्ञात लोगों ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर हमला किया तथा उसके चेहरे पर ग्रीस जैसा कुछ पदार्थ पोत दिया. जब उसके चेहरे पर जलन होने लगी तब उसे सीधे गीदम के अस्पताल ले जाया गया.

सोनी सोरी पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला सोनी सोरी पर ज्वलनशील पदार्थ से हमला
लव रघुवंशी/BHASHA
  • रायपुर,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:13 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. सोरी को ईलाज के लिए जगदलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनी पर काले रंग का ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया जो कि एसिड जैसा कुछ हो सकता है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जवांगा गांव के करीब अज्ञात लोगों ने आम आदमी पार्टी की नेता सोनी सोरी पर हमला कर दिया है तथा उसके चेहरे पर ग्रीस जैसा कुछ पदार्थ पोत दिया है. जब उसके चेहरे पर जलन होने लगी तब उसे सीधे गीदम के अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

हमलावर हुए फरार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोरी अपने दो अन्य साथियों के साथ जगदलपुर से अपने गृहग्राम गीदम के लिए मोटरसाइकल से रवाना हुई थी. सोरी बस्तानार घाट पार करने के बाद जब जवांगा गांव के करीब पहुंची तब कुछ मोटरसाइकल सवार लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ धक्कामुक्की करते हुए उनके चेहरे पर ग्रीस जैसा पदार्थ लगा दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से भाग गए.

पहले से मिल रही थीं धमकी
इधर राज्य में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने आरोप लगाया है कि बस्तर में मानवाधिकार उलंघन के मामलों को उठाने के कारण सोरी पर हमला किया गया है. ठाकुर ने कहा कि अज्ञात लोगों द्वारा कुछ दिनों पहले सोरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन पुलिस ने सोरी को सुरक्षा प्रदान नहीं की.

Advertisement

लोकसभा चुनाव लड़ चुकी हैं सोनी
दंतेवाड़ा जिला निवासी सोनी सोरी पर नक्सली सहयोगी होने के आरोपों के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गई. शिक्षिका सोरी बाद में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वह आम आदमी पार्टी की टिकट से बस्तर लोकसभा क्षेत्र चुनाव भी लड़ी थी. हालंकि वह चुनाव हार गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement