Advertisement

अनोखी चोरी: गाय का गोबर चोरी, सरकारी कर्मचारी ग‍िरफ्तार

चोरों के सनकीपन की के कई क‍िस्से हैं ज‍िसमें सामने आता है क‍ि अजीब तरह की चीजों की चोरी होती रहती है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के चिकमंगलुरु ज‍िले से सामने आया हैं जहां गाय के गोबर की ही चोरी हो गई.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

कर्नाटक के चिकमंगलुरु में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां गाय का गोबर ही चोरी हो गया. जांच के बाद पुलिस ने पशुपालन विभाग के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही जिस व्यक्ति की जमीन पर चोरी का गोबर पाया गया है उसके खिलाफ भी केस दर्ज क‍िया गया है.

ये घटना कर्नाटक के बिरूर थाना क्षेत्र की है. पुल‍िस के अनुसार, पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर की तरफ से गाय के गोबर की चोरी के मामले में FIR दर्ज कराई गई थी. श‍िकायत में बताया था क‍ि अमृत महल कवल के स्टॉक में गोबर रखा था जहां से 35-40 ट्रैक्टर गोबर चोरी हो गया. इस गोबर की कीमत करीब एक लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है. गोबर की इस तरह चोरी से व‍िभाग में हलचल मच गई.

Advertisement

ज‍िस व्यक्त‍ि की जमीन पर चोरी का गोबर, उस पर भी केस

इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने पशुपालन विभाग के सुपरवाइजर को गिरफ्तार तो किया ही इसके साथ ही जिस व्यक्ति की जमीन पर चोरी का गोबर पाया गया है, उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बरामद किया गया गोबर पशुपालन विभाग के अधिकारियों को वापि‍स कर द‍िया है.

फसलों की पैदावार के ल‍िए फायदेमंद होता है गोबर

गौरतलब है क‍ि गाय का गोबर और गोमूत्र खेती-बाड़ी में काफी मात्रा में प्रयोग किया जाता है. इसका इस्तेमाल देसी खाद बनाने में होता है. कर्नाटक में गोमूत्र और गाय के गोबर की काफी मांग है. इसके अलावा आयुर्वेद में भी गाय के गोबर की डिमांड रहती है. गोमूत्र और गाय के गोबर का खेतों में इस्तेमाल करने से फसल की पैदावार अच्छी होती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement