Advertisement

दिल्लीः सरेशाम दो दुकानदारों पर दागी कई राउंड गोलियां, एक की मौत

साउथ ईस्ट दिल्ली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दो दुकानदारों को गोली मार दी. हमले में एक दुकानदार की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

जितेंद्र की इसी दुकान पर हमलावरों ने फायरिंग की जितेंद्र की इसी दुकान पर हमलावरों ने फायरिंग की
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने दो दुकानदारों को गोली मार दी. हमले में एक दुकानदार की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.

मामला साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित अंबेडकर नगर थाने के अंतर्गत आने वाले दक्षिणपुरी इलाके का है. मृतक युवक का नाम जितेंद्र था और वह साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. दूसरे घायल दुकानदार का नाम नईम है. नईम के पैर में गोली लगी है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम तकरीबन 3 से 4 बाइक सवार बदमाश जितेंद्र की दुकान पर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की.

Advertisement

फायरिंग में जितेंद्र के सीने में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं नईम के पैर में गोली लगने की वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूट और हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement