Advertisement

उन्नाव कांड: दूसरा आरोपी भी निकला बालिग, पूछताछ में 14 साल बताई थी उम्र, जेल

पूछताछ में दूसरे आरोपी ने खुद को 14 साल का नाबालिग बताया था. लेकिन बाद में उसके आधार कार्ड के हिसाब से उसे भी बालिग करार दिया गया. जिसके बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

उन्नाव कांड का मुख्य आरोपी उन्नाव कांड का मुख्य आरोपी
विशाल सिंह चौहान
  • उन्नाव ,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST
  • उन्नाव कांड का दूसरा आरोपी भी बालिग
  • 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
  • पूछताछ में खुद को 14 साल का नाबालिग बताया था

यूपी के उन्नाव (Unnao Case) में दो दलित नाबालिग लड़कियों की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा था. लेकिन अब उस आरोपी को भी बालिग करार देकर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. आरोपी को उसके आधार कार्ड के आधार पर बालिग माना गया. 

Advertisement

दरअसल, उन्नाव कांड में शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. मुख्य आरोपी का नाम विनय उर्फ लंबू है. वहीं दूसरा आरोपी विनय का दोस्त है, जिसे नाबालिग बताया गया. पूछताछ में उसने खुद को 14 साल का नाबालिग बताया. लेकिन बाद में उसके आधार कार्ड के हिसाब से उसे भी बालिग माना गया. जिसके बाद शनिवार को उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

इस मामले में उन्नाव के एसपी वीके पांडेय ने बताया कि उन्नाव की घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट द्वारा उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एक अभियुक्त ने अपने आप को पूछताछ में नाबालिग बताया था, लेकिन बाद में उसके आधार कार्ड के आधार पर उसे बालिग माना गया. कोर्ट ने उसे बालिग मानते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. 

Advertisement

मालूम हो कि उन्नाव मामले में यूपी पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया है कि विनय और उसका दोस्त इस घटना में शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, विनय एक लड़की से प्रेम करता था. उसने उसके सामने प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन उसने ठुकरा दिया. विनय इस बात से बेहद नाराज था. इसलिए उसने पानी में कीटनाशक मिलाकर लड़की को पिला दिया. हालांकि, वो सिर्फ एक ही लड़की को मारना चाहता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी विनय के मुताबिक वो जिस लड़की से प्रेम करता था वो अस्पताल में भर्ती है. 

आरोपी ने एक ही लड़की को कीटनाशक मिला हुआ पानी पीने को दिया था. लेकिन उसकी बोतल से बाकी दोनों लड़कियों ने भी पानी पी लिया. थोड़ी देर के बाद सभी लड़कियों के मुंह से झाग निकलने लगा. यह देखकर दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. दो लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक अभी अस्पताल में भर्ती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement