Advertisement

उन्नाव रेप पीड़िता के एक्सीडेंट पर आजतक की पड़ताल, हुए ये अहम खुलासे

उन्नाव केस में उन सभी ने सीबीआई की पूछताछ में क्या कहा आजतक ने उन पहलुओं की पड़ताल की. आपको बता दें कि उन्नाव केस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है कि ट्रक के आगे के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था जबकि पीछे के नंबर पर नहीं.

ट्रक की जिसका नम्बर प्लेट गड़बड़ है (फोटो-अरविंद ओझा) ट्रक की जिसका नम्बर प्लेट गड़बड़ है (फोटो-अरविंद ओझा)
अरविंद ओझा
  • उन्नाव,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्नाव मामले में सीबीआई अपनी जांच तेजी से आगे बढ़ा रही है. सीबीआई पता लगाने में लगी है कि उन्नाव रेप पीड़िता की कार से ट्रक की टक्कर आखिर कैसे हुई ? क्या ये महज एक हादसा था या फिर थी कोई साजिश. सीबीआई की जांच का दायरा ड्राइवर और क्लीनर के अलावा ट्रक मालिक के साथ-साथ रायबरेली के डीलर शोहराब तक पहुंची है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 28 जुलाई की सुबह सभी ट्रक डीलर शोहराब के पास पहुंचे थे और जिसके बाद ट्रक के वापस लौटते वक्त टक्कर हुई थी. सीबीआई कानपुर के फाइनेंस कंपनी के अधिकारी की भी जांच करेगी. सीबीआई ने जांच में जिन किरदारों पूछताछ की है वे इस केस में अहम कड़ी हैं.

उन्नाव केस में उन सभी ने सीबीआई की पूछताछ में क्या कहा आजतक ने उन पहलुओं की पड़ताल की. आपको बता दें कि उन्नाव केस में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा है कि ट्रक के आगे की नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था जबकि पीछे के नंबर पर नहीं.

दूसरा ट्रक की जिसका नम्बर प्लेट गड़बड़ है (फोटो-अरविंद ओझा)

सीबीआई का केस में किरदार नम्बर-1 ट्रक मालिक देवेंद्र पाल

सीबीआई ट्रक मालिक देवेंद्र पाल से पूछताछ कर चुकी है. वहीं देवेंद्र पाल का कहना है कि मैंने ही ड्राइवर आशीष पाल को कहा था कि आगे के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा दे. हमारी किस्त (EMI) बीच-बीच में कई बार टूट गई थी. फाइनेंस कंपनी ने नोटिस 15 जुलाई को भेजा था, जो 28 जुलाई को मिला था. लेकिन किस्त मार्च के महीने के अलावा कई महीने की टूट गई तो फाइनेंस कंपनी से बचने के लिए मैंने बोला कि ग्रीस लगा दो.

Advertisement

देवेंद्र पाल का कहना है किस्त टूटने पर फाइनेंसर लिस्ट निकलता है जो सीज करने वालों के पास जाती है. लिस्ट दिल्ली हेड ऑफिस निकालता है. सीज करने वाले हर जिले में होते हैं. वो गाड़ी जब्त करने लगते हैं, इसलिए ग्रीस लगवा दिया था. हमारे पास नोटिस की कॉपी भी है, अगर कंपनी वालों से लिस्ट निकलवाई जाए तो पता चल जाएगा.

देवेंद्र से एक बार पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. रविवार को लखनऊ में फिर से सीबीआई पूछताछ करेगी और देवेंद्र पाल के बयानों को वैरिफाई भी करेगी. साथ ही देवेंद्र पाल का कॉल डिटेल्स भी सीबीआई खंगाल रही है.

( ट्रक मालिक देवेंद्र पाल नोटिस की कॉपी दिखाते हुए फोटो-अरविंद ओझा )

सीबीआई का केस में किरदार नम्बर-2 नाम शोहराब

शोहराब रायबरेली का वो डीलर है जिसके पास हमेशा ट्रक आता है और ये ट्रक का माल बिकवाता है साथ ही बीच में दलाली के पैसे कमाता है. शोहराब का कहना है कि उस दिन 4 ट्रक आए थे. जिस ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था, उन सभी में आगे के नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था पर उसे वापस जाते वक्त नहीं देखा था. लेकिन बाकी 3 ट्रकों में भी तो ग्रीस लगा हुआ था.

Advertisement

आगे शोहराब का कहना है कि बारिश के दिन में कमाई नहीं हो पाती इसलिए किस्त टूट जाती है. इसके अलावा आईटीओ वाले भी ऑनलाइन चालान काट देते हैं इसलिए भी आगे के नम्बर प्लेट पर ग्रीस लगा देते हैं ताकि नंबर प्लेट न दिखे. ग्रीस केवल आगे के नम्बर प्लेट पर लगाते हैं. पीछे के नम्बर प्लेट पर नहीं लगाते हैं.

फोटो- शोहराब की सफेद शर्ट, बैठा हुआ है (फोटो-अरविंद ओझा)

सीबीआई का किरदार नम्बर 3- शशि सिंह कलेशन

शशि सिंह कलेशन का कहना है किस्त (EMI) का मुद्दा था, लेकिन अपने ग्राहकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करते, वो हमारा अच्छा ग्राहक है.  ट्रक मालिक ने ग्रीस अपने पर्सनल वजह से लगाई होगी. आपको बता दें कि हर फाइनेंस कंपनी हर जिले के पहलवान, बाउंसर को रिकवरी एजेंट के तौर पर रखते हैं. किस्त तोड़ने वालों पर नजर रखते हैं. सीबीआई की नजर इस कंपनी पर भी रहेगी और कंपनी के डॉक्यूमेंट के आधार पर ये जानने की कोशिश करेगी कि ट्रक मालिक देवेंद्र पाल सच बोल रहा है या नहीं.

इन सबके अलावा ड्राइवर और क्लीनर से सीबीआई रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.  ड्राइवर के कॉल डिटेल्स के आधार पर सीबीआई फतेहपुर में रहने वाले राजेश नाम के शख्स के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, राजेश ट्रक ड्राइवर का रिश्तेदार है.

Advertisement

रियालिटी चैक (Reality check)

आजतक ने रायबरेली के उस मंडी का जायजा लिया जहां ट्रक आ कर खड़ा होता था. वहां और भी ट्रक खड़े हुए थे. जब उस पर नजर दौड़ाई गई तो कुछ ट्रक के नंबर प्लेट के कुछ नंबरों को खरोंच दिया गया था. कुछ का नंबर ही नहीं दिख रहा था. कुछ के नंबर पर छेड़छाड़ की गई थी.

ट्रक की जिसका नम्बर प्लेट गड़बड़ है(फोटो-अरविंद ओझा)

सीबीआई इन सभी लोगों के कॉल डिटेल्स से एक्सीडेंट की एफआईआर में शामिल विधायक कुलदीप सेंगर समेत सभी आरोपियों के कॉल डिटेल्स का मिलान करेगी और साजिश अगर है तो उसकी तह तक जाने की कोशिश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement