Advertisement

मदरसा छात्र से मारपीट मामले में पुलिस बोली- मौके पर नहीं मौजूद थे आरोपी

उन्नाव में क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे मदरसा के छात्रों के साथ 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर मारपीट करने का मामला सामने आया था. अब इसमें उन्नाव पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि जिनका नाम FIR में दर्ज करवाया गया है वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे.

फाइल फोटो- aajtak.in फाइल फोटो- aajtak.in
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मदरसा के छात्रों से मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्नाव पुलिस ने बताया कि जिनका नाम FIR में दर्ज करवाया गया है, वो मौके पर मौजूद ही नहीं थे. आपको बता दें कि उन्नाव में क्रिकेट ग्राउंड में खेल रहे मदरसा के छात्रों के साथ 'जय श्री राम' नहीं बोलने पर मारपीट करने का मामला सामने आया था.

Advertisement

इस मामले में उन्नाव पुलिस ने बताया कि मदरसा छात्र का अन्य समूह के लड़के साथ विवाद था, जिसके बाद यह घटना हुई. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मदरसा छात्रों से नारे लगाने के लिए कहा गया था या नहीं. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच चल रही है.

आपको बता दें कि उन्नाव की जामा मस्जिद के मौलाना नईम मिस्बाही ने आरोप लगाया था कि कुछ लोगों ने क्रिकेट खेल रहे छात्रों को 'जय श्रीराम' बोलने के लिए कहा और जब उन्होंने जय श्रीराम नहीं बोला, तो उपद्रवियों ने छात्रों से बदसलूकी और मारपीट की.

उन्होंने आरोप लगाया था कि बदसलूकी के बाद छात्रों पर पथराव किया गया. उपद्रवियों की फेसबुक प्रोफाइल की जांच करने पर यह पता चला कि छात्रों से मारपीट करने वाले उपद्रवी बजरंग दल से जुड़े हैं. इस मामले के सामने आने के बाद उन्नाव शहर के क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र त्यागी ने कहा था कि गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में क्रिकेट ग्राउंड पर दो समूहों के बीच झड़प हुई है. इसमें जामा मस्जिद मदरसे के छात्र घायल हो गए हैं. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement