Advertisement

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, परिजनों ने दोनों को काट डाला

Married Lover Honor Killing दीपचंद अपनी प्रेमिका लक्ष्मी से मिलने उसके घर गया था, जहां दोनों को लक्ष्मी के ससुराल वालों ने पकड़ लिया. उसके बाद उनकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • आगरा,
  • 06 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मामला ऑनर किलिंग का है. बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वालों ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब उसका प्रेमी उसके घर उसे मिलने गया था. मृतक भी शादीशुदा था. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

डबल मर्डर की ये वारदात आगरा के मनसुखपुरा थाना क्षेत्र की है. जहां बड़ापुरा गांव में रहने वाली विवाहिता लक्ष्मी का राजाखेडा निवासी दीपचंद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को दीपचंद प्रेमिका लक्ष्मी से मिलने उसके घर गया था, जहां दोनों को लक्ष्मी के ससुराल वालों ने पकड़ लिया.

घर की बहू को गैरमर्द के साथ देखकर उनका पारा चढ़ गया. सबने मिलकर पहले दोनों की जमकर पिटाई की और फिर खेती में इस्तेमाल होने वाले फावड़े से लक्ष्मी और उसके प्रेमी दीपचंद को काट डाला. इस खूनी वारदात के बारे में किसी ग्राणीण ने ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस फौरन मौके पर जा पहुंची.

पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में ले लिए. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. इस सनसनीखेज हत्याकांड पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक मृतका लक्ष्मी के 3 बच्चे हैं. जबकि दीपचंद का एक मासूम बेटा है. दीपचंद एक भट्टा व्यवसायी था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement