Advertisement

अलीगढ़ः गोंडा थाने में बीजेपी विधायक और थाना प्रभारी के बीच मारपीट

एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने कहा कि गोंडा थाने में विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ आए थे. उनके किसी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. उसी संबंध में वो थाने आए थे.

बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 12 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

  • कार्यकर्ता के मुकदमे के संबंध में थाने गए थे विधायक
  • एसपी ग्रामीण मौके पर, खुद मामले की कर रहे जांच

अलीगढ़ के गोंडा थाने में इगलास से बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी और थाना प्रभारी के बीच मारपीट हो गई. इस घटना के बाद से वहां मौहाल गरमा गया है. विधायक ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है. वहीं एसओ का कहना है कि विधायक ने ही सबसे पहले हाथ उठाया था.

Advertisement

बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं एक मामले में गोंडा थाने में आया था, तभी पुलिसकर्मियों ने मुझसे अभद्रता करते हुए मेरे साथ मारपीट की. मेरे कपड़े भी फाड़ दिए. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी स्वयं शामिल रहे हैं. विधायक ने मामले में रुपये लेकर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया.

दोस्त की पिटाई का बदला लेने के लिए की थी बीजेपी नेता की हत्या

वहीं, एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने कहा कि गोंडा थाने में विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ आए थे. उनके किसी कार्यकर्ता के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. उसी संबंध में वो थाने आए थे. इस दौरान थाना प्रभारी से उनकी नोकझोंक हुई है. मैं इस मामले की स्वंय जांच के लिए यहां पहुंचा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement