
यूपी एटीएस ने बब्बर खालसा के कुख्यात सदस्य जसवंत सिंह उर्फ काला को उन्नाव से गिरफ्तार किया है. पंजाब सहित कई राज्यों की पुलिस सरगर्मी से जसवंत सिंह की धरपकड़ में जुटी थीं.
एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के नेतृत्व में गठित टीम को यह कामयाबी मिली है. एएसपी साहनी ने बताया कि 16 अगस्त की शाम को नादान महल रोड से गिरफ्तार बलवंत सिंह से पूछताछ में टीम को काला के बारे में अहम जानकारियां मिली थीं. जिसके बाद जाल बिछाकर काला को गिरफ्तार कर लिया गया.
काला ने पूछताछ में बताया कि 2005 में पंजाब के मुख़्तसर में आर्म्स एक्ट और एक अन्य आरोप में वह जेल जा चुका है. वहीं साल 2008 में भी वह दिल्ली में आर्म्स एक्ट और देशद्रोह के एक मामले में जेल जा चुका है. साल 2016 में वह राजस्थान के हनुमानगढ़ और पंजाब के फरीदकोट में भी हत्या कर चुका है.
यूपी एटीएस के आईजी असीम अरुण ने इस बारे में बताया कि जसवंत सिंह और बलवंत सिंह को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आईजी असीम अरुण ने टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.