Advertisement

शादी में जूता हुआ चोरी तो दूल्हे ने पीट-पीट कर मार डाला

जूते गायब देख दूल्हा नाराज हो गया. दूल्हे और उसके दोस्तों ने वहीं पास खड़े रामसरन पर जूता चोरी करने का शक जाहिर किया और उसे पीटना शुरू कर दिया.

दूल्हे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज दूल्हे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
आशुतोष कुमार मौर्य
  • बदायूं,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

शादी की रस्मों में दूल्हे के जूतों की चोरी की रस्म काफी हंसी-मजाक और चुहलबाजी की रस्म होती है. दूल्हा और दूल्हन के भाई-बहन और दोस्त-यारों को इस रस्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बदायूं में जो हुआ वह इस रस्म की सबसे भयंकर तस्वीर पेश करता है.

बदायूं के बिल्सी इलाके में शादी के दौरान जूता चोरी होने से दूल्हा और उसके दोस्त इतना नाराज हुए कि दूल्हे और उसके दोस्तों ने मिलकर जूता चोरी करने के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी. कहां तो दूल्हे की सालियां जूता चोरी कर नेग लेने की फिराक में थी, और कहां हत्या ने शादी के पूरे माहौल को गमगीन कर दिया.

Advertisement

पुलिस ने मृतक 42 वर्षीय रामसरन की पत्नी की शिकायत पर दूल्हे और उसके चार दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, बिल्सी का रहने वाला सुरेंद्र शादी करने सूरजपुर गांव बारात लेकर गया था. बीते बुधवार की रात सुरेंद्र बारात लेकर सूरजपुर गांव पहुंचा था. विवाह की रस्म के लिए दूल्हे ने जूते उतारे और रीति रिवाज में शामिल होने चला गया.

लेकिन जब विवाह के सारे रीति रिवाज खत्म कर दूल्हा वापस आया तो जूते गायब थे. जूते गायब देख दूल्हा नाराज हो गया. उसके दोस्तों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. दूल्हे और उसके दोस्तों ने वहीं पास खड़े रामसरन पर जूता चोरी करने का शक जाहिर किया.

Advertisement

रामसरन इनकार करता रहा, लेकिन गुस्साए दूल्हे और उसके दोस्तों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. जब तक वहां मौजूद लोग नाराज दूल्हे और उसके दोस्तों को रोकते रामसरन के मार-मारकर उन्होंने लहुलूहान कर दिया था. रामसरन को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement