Advertisement

UP: मां और उसकी दो बेटियों पर एसिड फेंका, लेखपाल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. भदोही कोतवाली के परगासपुर में मामूली विवाद के बाद महिला और उसकी दो बेटियों पर एसिड फेंका गया है. इस मामले में लेखपाल पर एसिड फेंकने का आरोप लगा है.

आरोपी लेखपाल गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर) आरोपी लेखपाल गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • भदोही,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

  • एसिट अटैक से घायल मां-बेटियां अस्पताल में भर्ती
  • एसिड फेंकने के आरोप में लेखपाल गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एसिड अटैक का मामला सामने आया है. भदोही कोतवाली के परगासपुर में मामूली विवाद के बाद महिला और उसकी दो बेटियों पर एसिड फेंका गया है. इस मामले में लेखपाल पर एसिड फेंकने का आरोप लगा है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मां और बेटियों की हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement

अलीगढ़ में शादी से मना करने पर युवती ने फेंका तेजाब

हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र में शादी से मना करने पर एक युवती ने युवक के ऊपर तेजाब फेंक दिया था. तेजाब से झुलसे युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.

युवक पर शादी का बनाती थी दबाव

पुलिस अधीक्षक अकाश कुलहरि ने बताया कि अमीरनिशा मार्केट में कपड़े की दुकान पर मजदूरी करने वाले एक युवक का मोहल्ले की ही युवती के साथ एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, दोनों शादी करना चाहते थे. डेढ़ माह पहले युवक ने अपने घर पर रिश्ते के बारे में बताया तो परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद से युवक ने युवती से बात करना बंद कर दिया, लेकिन युवती लगातार उसे फोन करके शादी का दबाव बनाती रही.

Advertisement

आरोपी लड़की को जेल भेजा गया

26 अक्टूबर की शाम को वह अपने दोस्त के साथ खड़ा था, तभी युवती ने आकर तेजाब से भरी बोतल चेहरे पर उड़ेल दी और भाग गई. युवक को परिजन दीनदयाल अस्पताल ले गए लेकिन उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया. प्रेमिका के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement