Advertisement

FB पर योगी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

यूपी के मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक युवक शादाब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरह कस्बे के लोगों ने शादाब के खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज कराई थी.

यूपी के मथुरा में हुई गिरफ्तारी यूपी के मथुरा में हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार
  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:58 PM IST

यूपी के मथुरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हिन्दू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले एक युवक शादाब को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरह कस्बे के लोगों ने शादाब के खिलाफ साम्प्रदायिक भावनाएं भड़काने की शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक मूलतः फिरोजाबाद के गांव एका का रहने वाला है. वह इन दिनों फरह में अपनी बड़ी बहन के घर रह रहा था. पुलिस उपाधीक्षक विनय कुमार सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को हिन्दूवादी संगठन और भाजपा कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर पोस्ट की गई आपत्तिजनक पोस्ट देखी.

Advertisement

मुख्यमंत्री और हिन्दू धर्म के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बारे में पुलिस को सूचित किया गया. इसके आधार पर कार्यवाही करते हुए शादाब को निजामुद्दीन इण्टर कॉलेज के निकट स्थित उसके जीजा के आवास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया है.

बताते चलें कि इसस पहले भी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कई बार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही तस्वीरें शेयर की गई हैं. इससे पहले सपा विधायक की फेसबुक वॉल पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था.

यूपी के बिलारी से सपा विधायक हाजी फहीम ने अपने फेसबुक अकाउंट से बिजनौर में लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में जीआरपी सिपाही द्वारा युवती से रेप करने के मामले से जुड़ी एक खबर पोस्ट की थी. आरोप है कि इस पोस्ट पर तीन लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए अभद्र टिप्पणी की थी.

Advertisement

अभद्र टिप्पणियों पर सख्त एतराज जताते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर विजय शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने केस की तफ्तीश करने के बाद आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया था. फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूपी पुलिस की पैनी नजर रहती है. इसका दुरुपयोग लोगों को भड़काने के लिए किया जाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement