Advertisement

गाजियाबाद में ऑपरेशन क्लीन जारी, एक रात में फिर दो एनकाउंटर

यूपी के गाजियाबाद में ऑपरेशन क्लीन मुठभेड़ जारी है. यहां एक रात में फिर दो एनकाउंटर हुए. पहला एनकाउंटर कविनगर इलाके में हुआ, वहीं दूसरा एनकाउंटर राजनगर एक्सटेंशन में हुआ.

मुठभेड़ के बाद पुलिस के शिकंजे में आरोपी (Photo- AajTak) मुठभेड़ के बाद पुलिस के शिकंजे में आरोपी (Photo- AajTak)
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 14 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑपरेशन क्लीन मुठभेड़ जारी है. यहां एक रात में फिर दो एनकाउंटर हुए हैं. पहला एनकाउंटर गाजियाबाद के कविनगर इलाके में हुआ, जहां पर नईम नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ. आरोपी ने पुलिस पर फायर किया था, जिसमें कांस्टेबल घायल हो गया. आरोपी नईम पर 25,000 रुपये का इनाम था.

वहीं, इस एनकाउंटर के एक घंटे के भीतर सिहानी गेट थाना क्षेत्र इलाके के राजनगर एक्सटेंशन में चेन लूटकर भाग रहे सोहेल नाम के बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें सोहेल घायल हो गया. सोहेल पर भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं.

Advertisement

पहला एनकाउंटर

एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया, 'यह मुठभेड़ थाना कविनगर व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने रात करीब 8.15 बजे डबल टंकी चौराहा मधुबन-बापूधाम रोड के पास चेकिंग के दौरान हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे रुके नहीं भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायर किया, जिसकी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नईम जो थाना कविनगर क्षेत्र में हुई एक लूट की वारदात में फरार था और 25 हजार रुपये का ईनामी था, के बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया.'

एसएसपी ने बताया, 'घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी बदमाश मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, पुलिस मुठभेड़ में सिपाही संदीप मलिक के हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. दोनों घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, 3 खोका, 3 जिंदा कारतूस व एक एफजेड मोटरसाइकिल बिना नंबर की बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाश नईम पर लूट, डकैती, हत्या के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.'

Advertisement

दूसरा एनकाउंटर

वहीं, दूसरी मुठभेड़ रात करीब 9.30 बजे सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन इलाके में हुई, जहां एक युवक से सोने की चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों और सिहानी गेट पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से शातिर लुटेरा घायल हो गया, जबकि बदमाश का एक साथी मौके से भाग निकला. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लूटी हुई चेन, मोटर साइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं.

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया, '100 नंबर पर सूचना मिली कि मेरठ रोड पर राहुल नाम युवक से दो लुटेरे चेन लूट कर भागे हैं. इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा राजनगर एक्सटेंशन ALT चौराहे के पास चेकिंग के दौरान से दो बाइक सवार संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे रुकने के  बजाय भागने लगे.'

आगे उन्होंने बताया, 'पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश सुहैल उर्फ शानू के बाएं पैर में गोली लगई और वो घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय, 01 खोका, 01 जिंदा कारतूस व एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और उक्त घटना से लूटी हुई एक आधी सोने की चैन बरामद हुई है.'

Advertisement

बता दें कि पिछले दो दिनों से गाजियाबाद पुलिस लगातार एक्शन में है. 36 घंटों में 5 एनकाउंटर करने वाली पुलिस ने अगले ही दिन शनिवार की रात में फिर 2 एनकाउंटर कर बता दिया है कि अब वह बदमाशों के पीछे पड़ गई है. लगातार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ यहां जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement