Advertisement

गाजियाबाद में बेखौफ बदमाश, सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार

सचिन छाबड़ा ने जैसे ही स्कूटर रोका बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बाइक से उतरा और उसने सचिन की तरफ पिस्तौल तान दी और कुछ सेकेंड में उनका सोने का कड़ा और पर्स छीन लिया और भाग गए.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (फोटो- हिमांशु) पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है (फोटो- हिमांशु)
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • गाजियाबाद,
  • 22 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में सरेआम डकैती बेहद आम बात हो गई है. बदमाश किसी को भी कहीं भी अपना शिकार बना ले रहे हैं, वो इस बात से भी नहीं घबरा रहे हैं कि वो पकड़े जा सकते हैं और एनकाउंटर के दम पर अपराध रोकने का दावा करने वाली पुलिस अब बैकफुट पर नजर आ रही है.

Advertisement

ताजा मामला पॉश कवि नगर इलाके का है. उस वक्त सुबह के करीब आठ बज रहे थे, जब सचिन छाबड़ा अपनी बेटी को स्कूल पहुंचा कर स्कूटर से वापस घर की तरफ जा रहे थे. तभी उनके स्कूटर को एक बाइक ने ओवरटेक किया और बीच सड़क पर सचिन छाबड़ा को रुकने के लिए मजबूर कर दिया.

सचिन छाबड़ा ने जैसे ही स्कूटर रोका बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बाइक से उतरा और उसने सचिन की तरफ पिस्तौल तान दी और कुछ सेकेंड में उनका सोने का कड़ा और पर्स छीन लिया और भाग गए. सरेआम बीच सड़क पर हुई इस लूटपाट से सचिन बेहद घबरा गए और फिर उन्होंने पुलिस को फोन किया.

सचिन छाबड़ा ने बदमाशों का विरोध भी किया था जिसकी वजह से छीना झपटी में उन्हें हल्की चोट भी आई है. मौके पर पहुंची पुलिस हमेशा की तरह से बदमाशों को जल्द पकड़ने की बात कही है लेकिन पुलिस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि आखिर बदमाश इतने बेखौफ क्यों होते जा रहे हैं.

Advertisement

पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की हैं. ताकि बदमाशों की बाइक के बारे में जानकारी जुटाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement