Advertisement

Businessman Family Suicide कर्ज में डूबा कारोबारी पत्नी-बच्चों की हत्या कर ट्रेन के आगे कूदा

Businessman Family Suicide रमेश पहले अपनी पत्नी सरिता, बेटी रचना, पायल और आयुष को जहर दे दिया. फिर सुबह होने पर सूरजकुंड रेलवे लाइन पर जाकर तेज गति से आती एक ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • गोरखपुर,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कर्ज में डूबे एक कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को जहर दे दिया और फिर खुद भी एक ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. मरने वालों में कारोबारी की पत्नी, बेटा और दो बेटियां भी हैं. जबकि एक बेटा बच गया. क्योंकि वह घर छोटा होने की वजह से वहां कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहता है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

रोंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात गोरखपुर के राजघाट थाना इलाके की है. जहां हसनगंज में 45 वर्षीय कारोबारी रमेश गुप्ता अपने परिवार के साथ रहते थे. बीते शनिवार की रात रमेश पहले अपनी पत्नी सरिता, बेटी रचना, पायल और आयुष को जहर दे दिया. फिर अगले दिन सुबह होने पर करीब साढ़े 8 बजे वह अपने घर से निकलकर सूरजकुंड रेलवे लाइन पर पहुंचा और तेज गति से आती एक ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी.

यह खौफनाक कदम उठाने से पहले रमेश गुप्ता ने अपने बड़े बेटे रजत और चचेरे भाई को फोन किया था. तब उसने अपनी बातचीत में ऐसा कुछ कर गुजरने का इशारा भी किया था. जब सुबह के वक्त रमेश घर से गया था. तभी उसकी बेटी रचना किसी तरह से बदहवास हालत में अपने चचेरे भाई की पत्नी पूर्णिमा के पास पहुंची और उसे सारी बात बताई. जब पूर्णिमा ने उनके घर में जाकर देखा तो वहां रमेश की पत्नी की सरिता, बेटी पायल और बेटे आयुष की लाश पड़ी था.

Advertisement

इसके बाद उन लोगों ने रचना को अस्पताल पहुंचाया. मगर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर, पुलिस ने रमेश गुप्ता की लाश सूरजकुंड रेलवे लाइन से बरामद कर ली. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement