Advertisement

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों का तांडव, ठेकेदार पर तलवार से हमला

बदमाश जबरदस्ती ठेकेदार के ऑफिस में घुसे, जब नौकर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे भी नहीं बख्शा. ठेकेदार पर तलवार से हमला किया और फिलहाल वह अस्तपाल में भर्ती है.

सीसीटीवी में कैद हुई हमले की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई हमले की तस्वीर
जावेद अख़्तर/अनुज मिश्रा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही राज्य की कानून-व्यवस्था पूरे देश में सबसे बेहतर बता रहे हों, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अज्ञात हमलावरों ने एक ठेकेदार के ऑफिस में घुसकर जानलेवा हमला किया, जिसमें ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना ग्रेटर नोएडा के साइट-5 की है, जहां अज्ञात हमलावरों ने ऑफिस में घुसकर तलवार से ठेकेदार पर हमला कर दिया और ठेकेदार को बुरी तरह से से घायल कर दिया. इस दौरान नौकर को भी बदमाशों ने जमकर पीटा.

Advertisement

शनिवार रात लगभग 10 बजे 4 हमलावर कंस्ट्रक्शन ठेकेदार विनोद के ऑफिस में घुस आए, जिनको विनोद के नौकर ने रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने इस पर नौकर की जमकर पिटाई की और इसके बाद ठेकेदार पर तलवार से हमला कर लहुलुहान कर दिया. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

वहीं, दूसरी तरफ नेटवर्क वीक होने के चलते घायल ठेकेदार पुलिस से भी संपर्क नहीं कर सके. बदमाशों के फरार होने के बाद 100 नंबर पर कॉल किया गया, लेकिन नेटवर्क सही नहीं होने के चलते कॉल नहीं लग पाया, जिसके बाद खून से लथपथ ठेकेदार खुद गाड़ी ड्राइव कर कैलाश अस्पताल पहंचे.

केस दर्ज

पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये पूरी घटना कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस हमलावरों की शिनाख्त कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement