Advertisement

करोड़ों की लूट का खुलासा, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Cash van loot बीते साल 10 दिसंबर को एक कैशवैन से 1,50,00000 रुपये से अधिक की रकम दिनदहाड़े असलाह के बल पर लूट ली गई थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे.

पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (सांकेतिक चित्र) पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है (सांकेतिक चित्र)
परवेज़ सागर
  • कुशीनगर,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में कैशवैन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर इनामी बदमाश को स्वॉट और पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के सिर पर पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जिले की सबसे लूट की इस घटना में शामिल तीन लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस लूटकांड का खुलासा स्वॉट और पुलिस टीम के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक करीब दो महीने पहले कप्तानगंज-गोरखपुर मार्ग पर दिनदहाड़े हथियारों के बल पर एक कैशवैन को बदमाशों ने लूट लिया था. बदमाशों ने वैन से 1 करोड़ 72 लाख रुपये लूटे थे. अब पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपये नगद, सोने-चांदी के लगभग 3,78,000 रुपये के जेवर, पिस्टल, मैगजीन और कारतूस सहित एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है.

पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी लुटेरा उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगह वारदातों को अंजाम दे चुका है. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने कब-कब कहां कैसे वारदातों को अंजाम दिया. उसके साथ और कौन कौन शामिल था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भेज दिया है.

Advertisement

जिले के एसपी राजीव नारायण मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल 10 दिसंबर को एक कैशवैन से 1,50,00000 रुपये से अधिक की रकम दिनदहाड़े असलाह के बल पर लूट ली गई थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. तभी पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी. अब सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement