Advertisement

पत्नी ने च्युइंगम लेने से किया इनकार तो पति ने दे दिया तीन तलाक

सईद अपनी पत्नी के पास आया और उसे एक च्युइंगम देने लगा. लेकिन सिम्मी ने उसे लेने से इनकार कर दिया. इस पर गुस्से में आकर सईद ने सिम्मी के साथ गाली गलौच की और फिर उसे तीन बार 'तालक' बोल दिया. ट्रिपल तालाक देने के तुरंत बाद वह अदालत परिसर से बाहर चला गया.

अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है
परवेज़ सागर/नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर के अंदर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. पत्नी की कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति से च्युइंगम लेने से इनकार कर दिया था.

आजतक से बात करते हुए, इंदिरा नगर निवासी 30 वर्षीय सिम्मी ने बताया कि 2004 में उसकी शादी सईद राशिद के साथ हुई थी. शादी के तुरंत बाद पति और ससुरालवाले उसे और उसके परिवार को दहेज के लिए परेशान करने लगे थे. इस बात से परेशान होकर सिम्मी ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था.

Advertisement

सिम्मी के मुताबिक सोमवार को उसका पति इसी दहेज उत्पीड़न मामले की सुनवाई के लिए सिविल कोर्ट आया था. उस वक्त सिम्मी अपने वकील से बात कर रही थी. इसी दौरान सईद उसके पास आया और उसे एक च्युइंगम देने लगा. लेकिन सिम्मी ने उसे लेने से इनकार कर दिया.

ये बात सईद को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर सिम्मी के साथ गाली गलौच की और फिर उसे तीन बार 'तालक' बोल दिया. ट्रिपल तालाक देने के तुरंत बाद वह अदालत परिसर से बाहर चला गया. इसके बाद पीड़ित सिम्मी ने वजीरगंज पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई.

हालांकि सिम्मी ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कराने के बाद भी उसके आरोपी पति सईद राशिद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दंपति के बीच चल रहा विवाद अदालत में लंबित है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक महिला ने जो शिकायत दी थी, उसी शिकायत के आधार पर उसके पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement