Advertisement

यूपी: गाजियाबाद में पैसे के लेनदेन को लेकर दोस्त ने ईंट से पीट पीटकर की हत्या

झगड़े के दौरान स्थानीय लोगों ने समझौते का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. हाथापाई के बीच ही एक युवक ने दूसरे युवक पर ईंटों से प्रहार कर दिया.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो) पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:21 AM IST

  • पैसे की लेनदेन को लेकर शुरू हुआ विवाद
  • ईंट से पीट पीटकर दोस्त की कर दी हत्या

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना भोजपुर इलाके में दो साथी पैसे के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़ गए. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि एक शख्स ने अपने दूसरे साथी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. हालांकि झगड़े के दौरान स्थानीय लोगों ने समझौते का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. हाथापाई के बीच ही एक युवक ने दूसरे युवक पर ईंटों से प्रहार कर दिया. आनन फानन में यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. बाद में लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.

Advertisement

पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो एक शख्स लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था. उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी पकड़ लिया. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सीओ (सर्किल ऑफिसर) प्रभात कुमार ने इस घटना पर विशेष जानकारी देते हुए कहा कि थाना भोजपुर इलाके के गांव कलछीना में पैसे के लेनदेन को लेकर दो युवक आपस में भिड़े. इस दौरान एक युवक ने अपने ही एक साथी के साथ मिलकर अपने दोस्त पर ईटों से वार करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय पुलिस को इस घटना की जैसे ही सूचना मिली, वे मौके पर पहुंच गए. वहां पर 30 वर्षीय सलीम नामक युवक का मृत शरीर पड़ा हुआ था.

Advertisement

रविशंकर पर सुरजेवाला का पलटवार, बीजेपी रही है कैम्ब्रिज एनेलिटिका की क्लाइंट

उन्होंने बताया, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जिसके बाद हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीम गठित की गई. टीम ने तत्परता दिखाते हुये त्वरित कार्रवाई की और विवेचना से संकलित साक्ष्य, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मुखबिर की सूचना के आधार पर मृतक के हमलावर कातिल मित्र साजिद पुत्र हारून उम्र 30 वर्ष निवासी कलछीना थाना भोजपुर और एक अन्य साथी फराहिम निवासी कलछीना को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस दोनों आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement