Advertisement

यूपीः दिनदहाड़े ग्रामीण की गोली मारकर हत्या

यूपी के बलरामपुर में एक आदमी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दिलीप को गोली मारने वाले हमलावरों का अभी तक कुछ पता नहीं दिलीप को गोली मारने वाले हमलावरों का अभी तक कुछ पता नहीं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • बलरामपुर,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला बलरामपुर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का है. जहां कुठेरा गांव में 30 वर्षीय दिलीप सिंह उर्फ रिंकू का घर है. बुधवार को लगभग साढे दस बजे दो अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे. और दरवाजे पर पहुंचकर दिलीप को आवाज़ लगाई.

Advertisement

आवाज सुनकर जैसे ही दिलीप घर के दरवाजे पर आया, दोनों अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. गोली सीने पर लगी. और दिलीप नीचे जमीन पर गिर पड़ा. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर दोनों कातिल मौके से फरार हो गए.

गोली चलने की आवाज़ सुनकर दिलीप के घरवाले और गांव वाले उसकी तरफ दौड़े लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. फौरन इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलीप के शव को कब्जे में ले लिया.

बलरामपुर पुलिस ने इस संबंध में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक दिलीप हत्या एक राज बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement