Advertisement

खेत में गाय घुस जाने पर विवाद, 4 लोगों को गोलियों से भूना, 2 की मौत

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक खेत में गाय घुस जाने की वजह से खेत मालिक ने अपने ही खानदान के चार लोगों को गोली मार दी. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर
  • मथुरा,
  • 11 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक खेत में गाय घुस जाने की वजह से खेत मालिक ने अपने ही खानदान के चार लोगों को गोली मार दी. जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल दहला देने वाली डबल मर्डर की ये वारदात थाना वृन्दावन क्षेत्र के पानी गांव में हुई. मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पानी गांव में शिवदेव और उसके बेटे मनमोहन का खेत है. दोपहर करीब तीन बजे गांव के दूसरे किसान की गाय उनके खेत में घुस गई.

Advertisement

इस बात को लेकर शिवदेव और मनमोहन का दूसरे पक्ष के राजवीर, कन्हैया, मोहन और दिन्ना उर्फ दिनेश के साथ विवाद हो गया. बात हाथापाई तक जा पहुंची. इसी दौरान शिवदेव और उसके बेटे मनमोहन ने दूसरे पक्ष के चारों व्यक्तियों को गोलियों से भून डाला.

अपने ही परिवार के चार सदस्यों राजवीर (27), कन्हैया (25), मोहन (36) और दिन्ना उर्फ दिनेश (15) पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दोनों पिता-पुत्र मौके से फरार हो गए. पूरे गांव में इस गोलीकांड की ख़बर आग की तरह फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर जा पहुंची.

पुलिस ने परिजनों के साथ मिलकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान राजवीर और कन्हैया की मौत हो गई. जबकि मोहन और दिनेश की हालत नाजुक बनी हुई है.

एसएसपी चौधरी के मुताबिक पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों शिवदेव और उसके बेटे मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement