Advertisement

यूपी: 24 घंटे में एक के बाद एक 4 हत्याओं से दहला मेरठ

बता दें कि मेरठ में 24 घंटे के भीतर 4 कत्ल  हुए हैं. कत्लों की इन वारदातों से शहर सहमा हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
मोनिका गुप्ता/कुमार अभिषेक
  • मेरठ,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

यूपी सरकार अपनी कानून व्यवस्था का चाहे जितना भी ढिंढोरा पीट रही हो लेकिन मेरठ शहर में 24 घंटों में हुए 4 कत्लों ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. मेरठ में क्रिकेट में रन बनाने को लेकर झगड़े के बाद एक दोस्त ने ही दोस्त का कत्ल कर दिया. घटना मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 10 की है.

Advertisement

दरअसल, मेरठ के शास्त्री नगर इलाके में रहने वाले दानिश और शोएब दो भाई थे. यह अपने दोस्तों के साथ अक्सर क्रिकेट मैच खेला करते थे. बताया जा रहा है कि हाल ही में एक क्रिकेट मैच के दौरान दोस्तों से रन बनाने को लेकर झगड़ा हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फैसला भी करा दिया गया. लेकिन दूसरे लोगों को यह फैसला नागवार गुजरा और उन्होंने रास्ते में मौका पाकर बाजार जा रहे दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. हमले के दौरान दानिश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शोएब को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने इस मामले में 4 टीमें लगा दी है.  सिटी एसपी राणविजय सिंह का कहना है कि मामला आपसी रंजिश का लगता है. हत्यारोपियों के घर दबिश भी दी जा रही है. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है.

Advertisement

इससे पहले भी मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में पति-पत्नी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में इज्जत की खातिर एक भतीजे ने अपनी बुआ को मौत के घाट उतार डाला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement