Advertisement

मेरठ में एक ही IMEI से हजारों मोबाइल एक्टिव, हरकत में आई पुलिस

पुलिस के अनुसार, IMEI नंबर किसी भी मोबाइल फोन का महत्वपूर्ण अंग होता है और एक से ज्यादा फोन में एक जैसे IMEI नंबर नहीं हो सकते. यह चिंता का विषय है. ये मोबाइल एक चीनी कंपनी के बताए जा रहे हैं.

मेरठ के एसपी एएन सिंह (एएनआई) मेरठ के एसपी एएन सिंह (एएनआई)
aajtak.in
  • मेरठ ,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

  • मामले में केस दर्ज कर लिया गया है: SP, मेरठ
  • एक अधिकारी के फोन रिपेयर के दौरान हुआ खुलासा

मेरठ में एक ही इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI) से 13 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन चलाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. मेरठ के एसपी एएन सिंह ने कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

मेरठ के एसपी एएन सिंह ने एएनआई से कहा कि यह सुरक्षा से जुड़ा एक गंभीर मामला है. मामले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है. इससे पहले कल गुरुवार को मेरठ पुलिस की साइबर सेल ने खुलासा किया था कि एक ही IMEI नंबर से 13 हजार से ज्यादा मोबाइल चल रहे हैं.

इससे पहले पूरे मामले पर खुलासा करते हुए एडीजी राजीव सभरवाल ने गुरुवार को बताया था कि 13 हजार से ज्यादा फोन के एक ही IMEI नंबर पाए गए हैं.

फोन रिपेयरिंग के दौरान सामने आया मामला

एडीजी राजीव के अनुसार, जोन कार्यालय में तैनात विभाग के अधिकारी से ही ये सूचना मिली. बताया गया कि विभाग के अधिकारी ने अपना फोन रिपेयर कराया था. रिपेयर के बाद उनके फोन का IMEI नंबर बदल गया था. इसके बाद जोन कार्यालय में ही साइबर सेल में इस IMEI नंबर को चेक किया गया.

Advertisement

इस जांच में सामने आया कि एक IMEI नंबर पर हजारों फोन एक्टिव हैं. बाद में जब इसी IMEI नंबर की जांच जिले के साइबर सेल में की गई तब यह भी खुलासा हुआ कि इस IMEI पर हजारों फोन नंबर एक्टिव हैं.

इसे भी पढ़ें --- हर घर और हर दफ्तर में 'मेड इन चाइना' प्रोडक्ट, कैसे करेंगे विरोध?

एडीजी ने कहा कि साइबर सेल की जांच के बाद अब मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस बारे में सघन जांच की जाएगी. अगर ये टेक्निकल त्रुटि है तो उसकी भी जांच होगी और अगर कोई और मामला है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें--- मेरठ में एक ही IMEI नंबर पर 13 हजार मोबाइल

उन्होंने कहा कि IMEI नंबर किसी भी मोबाइल फोन का महत्वपूर्ण अंग होता है और एक से ज्यादा फोन में एक जैसे IMEI नंबर नहीं हो सकते. यह चिंता का विषय है. ये मोबाइल एक चीनी कंपनी के बताए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement