Advertisement

मिर्ज़ापुरः जमीनी विवाद में पिटाई से बुजुर्ग की मौत, बहू पर फेंका तेजाब

मिर्जापुर में एक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. इससे पहले जब बुजुर्ग की बहू ने उसे बचाने का प्रयास किया तो दबंग आरोपियों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in/परवेज़ सागर
  • मिर्जापुर,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

  • मिर्जापुर में सोनभद्र जैसी वारदात
  • बुजुर्ग को लाठी डंडों से पीटा
  • बहू को तेजाब से जलाया

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जहां कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इससे पहले जब बुजुर्ग की बहू ने उसे बचाने का प्रयास किया तो दबंग आरोपियों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. जिसकी वजह से वो महिला बुरी तरह झुलस गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

मामला मिर्जापुर के जिगना थाना क्षेत्र का है. जहां गोगांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक पक्ष ने लाठी डंडों से हमला कर एक बुजुर्ग को जमकर पीटा. गंभीर रूप से घायल होने के बाद उस बुजुर्ग की मौत हो गई. इस दौरान बुजुर्ग की बहू उसे बचाने के लिए आरोपियों से भिड़ गई.

आरोप है कि दबंगो ने बुजुर्ग को बचाने आई उसकी बहू पर भी तेजाब फेंक दिया. जिस कारण वह बुरी तरह से झुलस गई. उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक गांव के ही लालचन्द माझी और उनके पड़ोसी बड़कू दुबे के बीच जमीन को लेकर रंजिश चल रही है. उसी लेकर झगड़ा हुआ.

मृतक के परिजनों के अनुसार विवादित जमीन को कुछ वर्ष पहले लालचन्द माझी ने गांव के ठाकुर परिवार से अपने नाम लिखाया था. जिस पर उनके पड़ोसी बड़कू दुबे अपना दावा ठोक रहे थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. मारपीट के दौरान बुजुर्ग लालचन्द की पिटाई की गई. जिससे वो घायल हुए. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

मृतक लालचन्द की बहू भगमानी जब अपने ससुर को बचाने पहुंची तो आरोप है कि दबंगो ने उसके ऊपर भी तेजाब फेंक दिया. इस हमले वह गंभीर रूप से झुलस गई. उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के संदर्भ में शिकायत मिली है. जिसके आधार पर बड़कू दूबे, अरुण कुमार दूबे, सुरेश कुमार और पवन कुमार दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हुई है. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. तेजाब फेंके जाने की शिकायत की गई है. इसकी भी जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement