Advertisement

पुलिस को चकमा दे ट्रेन से फरार हो गया था बदमाश, 12 साल बाद हुआ अरेस्ट

12 साल पहले पुलिस को चकमा दे फरार हुआ कुख्यात बदमाश हरपाल उर्फ हरिमंडल को रविवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

हरपाल पर था 1 लाख का इनाम हरपाल पर था 1 लाख का इनाम
आशुतोष कुमार मौर्य
  • मुरादाबाद,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस को 12 वर्षों से फरार चल रहे एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में आखिर कामयाबी मिल ही गई. 12 साल पहले पुलिस को चकमा दे फरार हुआ कुख्यात बदमाश हरपाल उर्फ हरिमंडल को रविवार को अमरोहा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि हरपाल पर दो दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि हरपाल की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी टीम ने रविवार को मिली सूचना के आधार पर अमरोहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, हरपाल बिहार के कटिहार में अपने परिवार से मिलने जा रहा था, तभी अमरोहा और मुरादाबाद GRP की सयुंक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस बीच हरपाल पुलिस से बचने के लिए नाम, पता और पहचान बदल-बदल कर रह रहा था.

इतना ही नहीं, वह लगातार जगह भी बदलता रहता था और इन 12 वर्षों के दौरान वह बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में घूमता रहा. पुलिस के मुताबिक, 2006 में हरपाल एक अन्य बदमाश राकेश शर्मा के विरुद्ध सैदनगली अमरोहा जिले में NSA की कार्रवाई की गई थी.

दोनों को मुरादाबाद के जिला कारागार में हिरासत में रखा गया था. दोनों अभियुक्तों को 12 सितंबर 2006 को एनएसए की पेशी के लिए अमरोहा में पेश किया गया. 13 सितंबर को पेशी के बाद पुलिस दोनों बदमाशों को दून एक्सप्रेस ट्रेन से वापस मुरादाबाद ला रही थी.

Advertisement

मुरादाबाद वापस लाने के दौरान ट्रेन जैसे ही कटघर रेलवे स्टेशन के आउटर में रामगंगा नदी पर बने पुल से गुजर रही थी, उसी समय दोनों बदमाश पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए. GRP के SP सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि फरारी के बाद दोनों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गईं.

कुछ ही समय बाद राकेश कुमार शर्मा को तो मुरादाबाद जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन हरपाल पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था. इस बीच लखनऊ रेलवे पुलिस महानिदेशक ने हरपाल पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया.

इसके बावजूद पुलिस को हरपाल का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. रविवार को जैसे ही पता चला कि हरपाल ट्रेन से अपने परिवार से मिलने जा रहा है, पुलिस टीम ने फौरन अमरोहा रेलवे स्टेशन पर जाल बिछा दिया और हरपाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement