Advertisement

होली पर भी बदमाशों के सफाए में लगी रही UP पुलिस, दो बदमाश अरेस्ट

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किए हैं.

UP पुलिस के एनकाउंटर का मीटर चालू है UP पुलिस के एनकाउंटर का मीटर चालू है
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस होली वाले दिन भी राज्य से बदमाशों के सफाए में लगी रही. पुलिस और बदमाशों के बीच होली वाले दिन भी मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में हुई, जिसमें पुलिस दो बदमाशों को दबोचने में सफल रही.

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की ओर से चलाई गई गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है. घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल और दो तमंचे बरामद किए हैं.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली एरिया के कोट का पुल के पास शुक्रवार की शाम पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आते दिखाई दिए. पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार बदमाश भागने लगे.

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और कोट के पुल के पास उन्हें घेर लिया. खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी नितिन घायल हो गया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की.

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शोएब और समीर नाम के बदमाशों के पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद दोनों बदमाश घायल होकर वहीं गिर पड़े और पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

अब पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ में जुट गई है, ताकि उनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा सके. दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. वहीं घायल सिपाही को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement