गाजियाबाद: हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,15 तमंचे, कई कारतूस बरामद

पुलिस ने  315 बोर के 11 तमंचे, 12 बोर के 2 तमंचे, 38 बोर की एक रिवाल्वर, 6 पिस्टल की मैगजीन, 12 बोर के छह कारतूस, 315 बोर का एक कारतूस, तमंचे के 6 ढांचे, अधबनी नालें और असलाह बनाने में काम आने वाले उपकरणों को बरामद किया है.

Advertisement
हथियार बना कर एनसीआर में सप्लाई का करते थे कारोबार हथियार बना कर एनसीआर में सप्लाई का करते थे कारोबार

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 08 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

एक तरफ जहां प्रशासन चुनाव की तैयारियों में लगा है, वहीं दूसरी तरफ अवैध हथियारों से जुड़े मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है. यह कारोबार एक झोपड़ी में चल रहा था. जहां अवैध हथियार बनाकर पास के इलाकों में बेचे जाते थे.

Advertisement

मामला विजयनगर थाना इलाके का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चांदमारी के पास सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में अवैध हथियार बनाने का धंधा चल रहा है. इस सूचना पर एसएचओ विजयनगर श्यामवीर सिंह ने अपनी टीम को साथ झोपड़ी पर छापा मारा. पुलिस ने मौके ने दो लोगों को हथियार बनाते हुए पकड़ा, साथ ही बने हुए तमंचे, कारतूस, अधबने तमंचे तथा तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए.

पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया कि वे लोग तमंचे बना कर एनसीआर में सप्लाई करते थे. पुलिस की पकड़ में आए दोनों बदमाशों के नाम आमिर और आलम है. इनके कब्जे से 315 बोर के 11 तमंचे, 12 बोर के 2 तमंचे, 38 बोर की एक रिवाल्वर, 6 पिस्टल की मैगजीन, 12 बोर के छह कारतूस, 315 बोर का एक कारतूस, तमंचे के 6 ढांचे, अधबनी नलियां और असलाह बनाने में काम आने वाले उपकरणों को बरामद किया गया है.

Advertisement

गिरफ्तार बदमाश आमिर पहले भी विजयनगर और थाना जीआरपी से चोरी और एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. आलम भी जीआरपी और विजयनगर से आबकारी एक्ट और एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. माना जा रहा है कि चुनाव में इन हथियारों का इस्तेमाल होना था.

एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चेकिंग के दौरान असलाह बनाने वाली फैक्ट्रियों को पकड़ा जा रहा है. पुलिस इस मामले में इनसे गहन पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement