Advertisement

लखनऊ पुलिस की करतूत, बिजनेसमैन के घर घुसकर लूटे 1.85 करोड़

इतनी बड़ी रकम की बरामदगी के बाद आयकर विभाग में भी सनसनी मच गई. आयकर के अधिकारियों ने छापेमारी में बरामद रुपयों को अलग से सील किया. व्यापारी अंकित ने बताया कि उसने अपने फ्लैट में 3.38 करोड़ रुपये रखे थे. यह रकम उसे बांदा में अपने खदान पर पहुंचानी थी. अंकित का आरोप है कि इस रकम में से काफी रुपये पुलिस वालों ने लूट लिए. अंकित के मुताबिक उसके फ्लैट से बरामद हुए रुपये में से 1.85 करोड़ रुपये गायब हैं.

लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी (फोटो-एएनआई) लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी (फोटो-एएनआई)
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

लखनऊ में यूपी पुलिस की एक खतरनाक करतूत सामने आई है. लखनऊ के गोसाईगंज थाने का दारोगा, साथी दरोगा व अन्य पुलिसवालों के साथ छापेमारी का धौंस दिखाकर एक बिजनेसमैन के घर में घुसा और 1.85 करोड़ रुपये लूट लिए. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. लखनऊ के सीनियर अधिकारियों ने सूचना मिलते ही इस मामले में तुंरत कार्रवाई की है. पुलिस ने दोनों दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में दो दारोगा, मुखबिर समेत 7 लोगों पर डकैती का केस दर्ज किया गया है. पुलिस इन दोनों दारोगा से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गोसाईंगंज थाने का दरोगा आशीष तिवारी, पुलिस लाइंस में तैनात पवन मिश्रा अपने अन्य सहयोगियों के साथ शनिवार सुबह को सरसवां के ओमेक्स सिटी में एक फ्लैट में घुस गए. इस फ्लैट में अंकित नाम के एक व्यापारी रहते हैं. इन अधिकारियों ने कहा कि वे कालेधन की जांच के लिए यहां आए हैं.

पुलिस को छानबीन करने पर इस फ्लैट में रुपयों से भरे दो बक्से और एक अवैध पिस्टल मिली. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारियों ने रुपयों को बैग में भरा और अपने साथ आए एक शख्स को बैग लेकर बाहर चले जाने कहा. अंकित ने कहा कि इस दौरान पुलिसवालों ने उनके साथ मारपीट भी की. इसके बाद पुलिसवालों ने आयकर विभाग को सूचना दे दी.

आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रकम बरामद कर ली. आयकर के अधिकारियों ने छापेमारी में बरामद रुपयों को अलग से सील कर दिया. व्यापारी अंकित ने बताया कि उन्होंने अपने फ्लैट में 3.38 करोड़ रुपये रखे थे. यह रकम उन्हें बांदा में अपने खदान पर पहुंचानी थी. अंकित का आरोप है कि इस रकम में से काफी रुपये पुलिसवालों ने लूट लिए. अंकित के मुताबिक उनके फ्लैट से बरामद हुए रुपये में से 1.85 करोड़ रुपये गायब हैं.

Advertisement

केस की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने पुलिसकर्मियों के आवास से 36 लाख रुपये बरामद किये हैं. इस मामले की जांच अभी चल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement