Advertisement

यूपीः घर में घुसकर किसान की हत्या, पुलिस के हाथ खाली

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में घर में घुसकर एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात के विरोध में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • शामली,
  • 16 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में घर में घुसकर एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस वारदात के विरोध में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार भी किया. पुलिस अब आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

हत्या की यह वारदात शामली के चढावा गांव की है. स्थानीय पुलिस अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि तीन अज्ञात लोग बीती रात किसान सतपाल के घर में घुस गए. उन्होंने सतपाल की पत्नी को नशे का इंजेक्शन लगा दिया, जिससे वह बेहोश हो गई.

Advertisement

इसके बाद बदमाशों ने सतपाल का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से सुराग जुटाने की कोशिश भी की. लेकिन पुलिस के हाथ वहां से कुछ नहीं लगा.

घर में लूटपाट या चोरी की पुष्टि भी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई करने के बाद मृतक सतपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत तीनों अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उधर, इस हत्याकांड से गांववाले गुस्से में हैं. पुलिस को भी उनके गुस्से का सामना करना पड़ा. हालांकि अधिकारियों के आश्वासन पर गांव वाले शांत हो गए. वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement