Advertisement

लूटपाट का विरोध किया तो पिता के सामने युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से हजारों की नकदी लूट ली और जब युवक ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक को उसके पिता के सामने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • शामली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक से हजारों की नकदी लूट ली और जब युवक ने उनका विरोध किया तो बदमाशों ने युवक को उसके पिता के सामने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

हत्या और लूट की यह वारदात थाना भवन पुलिस थाना क्षेत्र के इंद्रघर गांव की है. जहां 60 हजार की लूट के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. थाना प्रभारी संदीप बाल्टन ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 22 वर्षीय दीपक सोमवार को अपने पिता राम कुमार के साथ बैंक से पैसे निकालने के बाद घर लौट रहा था.

Advertisement

तभी हथियारबंद दो बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दीपक और उसके पिता राम को थाना भवन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव इंद्रघर के पास बीच रास्ते में रोक लिया. इससे पहले कि पिता-पुत्र दोनों कुछ समझ पाते. बदमाशों ने उनसे वो 60,000 रुपये लूट लिए, जो वो बैंक से निकालकर लाए थे.

इस दौरान जब दीपक ने उन दोनों बदमाशों का विरोध करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

थाना प्रभारी संदीप बाल्टन ने बताया कि इस संबंध में लूट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement