Advertisement

यूपीः गिरफ्त में आया इनामी बदमाश, अपने साथियों का भी कर चुका है मर्डर

यूपी एसटीएफ ने शनिवार रात एक मुठभेड़ में 50 हजार इनामी कुख्यात बदमाश देवेंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र जाट को आगरा के थाना कगारौल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. देवेंद्र पर हत्या, लूटपाट समेत 34 से अधिक मामले दर्ज हैं.

कुख्यात इनामी बदमाश देवेंद्र जाट कुख्यात इनामी बदमाश देवेंद्र जाट
अरविंद ओझा
  • आगरा,
  • 29 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

यूपी एसटीएफ ने शनिवार रात एक मुठभेड़ में 50 हजार इनामी कुख्यात बदमाश देवेंद्र जाट को गिरफ्तार कर लिया. देवेंद्र जाट को आगरा के थाना कगारौल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. देवेंद्र पर हत्या, लूटपाट समेत 34 से अधिक मामले दर्ज हैं.

यूपी एसटीएफ काफी वक्त से देवेंद्र की तलाश में थी. शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ को देवेंद्र के इलाके में आने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसटीएफ ने जाल बिछाकर मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि कुख्यात अपराधी देवेंद्र जाट 1997 में पुलिस में बतौर सिपाही शामिल हुआ था.

Advertisement

आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की वजह से 2007 में उसे बर्खास्त कर दिया गया. पुलिस पूछताछ में देवेंद्र ने दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र पर आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, फरीदाबाद, मध्यप्रदेश और दिल्ली में 34 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

देवेंद्र ने 2008 में 550 किलो चांदी, 2009 में जेवरातों की लूटपाट , 2011 में ट्रक ड्राइवर और क्लीनर की हत्या कर चीनी से भरे ट्रक को लूटने जैसी कई वारदातों को अंजाम दिया है. इतना ही नहीं, देवेंद्र जाट ने अपने गैंग के साथ मिलकर 2014 और 2015 में लगातार लाखों रुपये की लूटपाट की थी. लूट की हिस्से-बाट को लेकर देवेंद्र ने अपने दो साथियों की हत्या कर उनकी लाश को नहर में फेंक दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement