शूटआउट@धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड में शामिल कुख्यात शूटर यूपी से गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की सनसनीखेज हत्या मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस हत्याकांड में शामिल कुख्यात शूटर अमन सिंह और अभिनव सिंह को यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मामले में झरिया के बीजेपी विधायक संजीव सिंह रांची जेल में पहले से ही बंद हैं.

Advertisement
झारखंड के धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह झारखंड के धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह

मुकेश कुमार / धरमबीर सिन्हा

  • लखनऊ/रांची,
  • 04 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

झारखंड के धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की सनसनीखेज हत्या मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस हत्याकांड में शामिल कुख्यात शूटर अमन सिंह और अभिनव सिंह को यूपी के मिर्जापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी मामले में झरिया के बीजेपी विधायक संजीव सिंह रांची जेल में पहले से ही बंद हैं.

Advertisement

बीजेपी विधायक संजीव सिंह और कांग्रेस नेता नीरज सिंह चचेरे भाई थे. पुलिस ने उनको इस हत्याकांड का मास्टमाइंड माना है. संजीव सिंह ने कोर्ट से वारंट लेने के बाद सरायढेला थाने में सरेंडर कर दिया था. 21 मार्च की शाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके निजी सहायक, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और एक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

इस मामले में संजीव सिंह, उनके छोटे भाई सिद्धार्थ सिंह सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज है. पुलिस तीन अन्य आरोपियों को तीन सप्ताह पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने पहले भी विधायक से पूछताछ की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों को ठहराने वाले डबलू मिश्र को भी जेल भेज दिया गया है.

डीआइजी ने बताया था कि इस वारदात का पूरा ताना-बाना संजीव और सिंह मैंशन से जुड़ा है. शूटरों को सिंह मैंशन में पनाह दिए जाने के साथ ही हथियार भी उपलब्ध कराए गए थे. विधायक के खिलाफ टेक्निकल सबूत भी पुलिस के पास हैं, जो वारदात में उनकी संलिप्तता उजागर करती हैं. नीरज सिंह की हत्या का कारण राजनीति में उनकी लोकप्रियता और रंजय हत्याकांड है.

Advertisement

बताते चलें कि पिछले महीने धनबाद में हुए गैंगवार में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने तकरीबन 50 राउंड गोलियां चलाईं थी. नीरज सिंह को 17 गोलियां मारी गईं थीं. नीरज सिंह झरिया से भाजपा विधायक संजीव सिंह के चेचरे भाई थे. वह धनबाद विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं.

सिंह मैंशन में तनाव के कारण झरिया विधायक संजीव सिंह और नीरज सिंह के बीच राजनीतिक खींचतान भी चल रही थी. इसी वजह से दोनों भाइयों में हमेशा टकराव बना रहता था. हाल ही में संजीव के एक सहयोगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसमें पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह का नाम सामने आया था. नीरज की हत्या को बदला करार दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement