Advertisement

यूपीः STF के हत्थे चढ़े कछुआ तस्कर, 46 लाख के कछुए बरामद

यूपी एसटीएफ ने विलुप्त प्राय प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 23 कछुए बरामद किए हैं. आरोपी तस्करों से पूछताछ जारी है.

STF ने बरामद किए लाखों के कछुए STF ने बरामद किए लाखों के कछुए
शिवेंद्र श्रीवास्तव/अरविंद ओझा
  • आगरा,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:23 AM IST

यूपी एसटीएफ ने विलुप्त प्राय प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 23 कछुए बरामद किए हैं. आरोपी तस्करों से पूछताछ जारी है.

गिरफ्त में आए तस्करों के नाम अजय सिंह और दीपेंद्र सिंह हैं. यूपी एसटीएफ ने अजय और दीपेंद्र को आगरा से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ पिछले काफी वक्त से इन तस्करों की तलाश कर रही थी.

Advertisement

अधिकारियों की मानें तो बरामद विलुप्त प्राय प्रजाति के तकरीबन 100 कछुए ही चंबल में बचे हुए हैं. पिछले 5 साल में एसटीएफ इस प्रजाति का एक भी कछुआ तस्करों के कब्जे से बरामद नहीं कर पाई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 4 हजार रुपये प्रति कछुआ खरीदा था.

इन कछुओं को वह लोग अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे दामों पर बेचा करते थे. आरोपियों ने बताया कि वह लोग इन्हें सिंगापुर और थाईलैंड में डेढ़ से दो लाख रुपये प्रति कछुआ बेचा करते थे. फिलहाल एसटीएफ आरोपियों से जीव-जंतुओं की तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement