Advertisement

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी बदमाश घायल, आरक्षी को भी लगी गोली

राहुल भाटी पर हत्या के 7 मुकदमे सहित अन्य 30 मामले दर्ज हैं. मनोज चमन भाटी हत्याकांड में अभियुक्त है और कोर्ट में ट्रायल के दौरान लगातार गैरहाजिर चल रहा था. कोर्ट की ओर से मनोज भाटी के खिलाफ कुर्की तक की कार्यवाही हो चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:38 AM IST

  • अनिल दुजाना का शार्प शूटर है मनोज
  • भाटी के खिलाफ हुई कुर्की की कार्रवाई

नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश एसटीफ की नोएडा यूनिट और सूरजपुर थाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई जिसमें एक लाख रुपये का वांछित कुख्यात अपराधी घायल हो गया. बदमाशों के साथ यह मुठभेड़ सूरजपुर थाना इलाके में हुई जिसमें मनोज भाटी नाम का इनामी बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इस मुठभेड़ में एसटीफ का एक आरक्षी भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल भेजा गया है. मनोज कुख्यात रणदीप भाटी-अनिल दुजाना का शार्प शूटर है. राहुल भाटी पर हत्या के 7 मुकदमे सहित अन्य 30 मामले दर्ज हैं. मनोज चमन भाटी हत्याकांड में अभियुक्त है और कोर्ट में ट्रायल के दौरान लगातार गैरहाजिर चल रहा था. कोर्ट की ओर से मनोज भाटी के खिलाफ कुर्की तक की कार्यवाही हो चुकी है. इसी केस में मनोज भाटी पर गौतम बुद्ध नगर से एक लाख का इनाम घोषित किया गया था. मनोज भाटी की गिरफ्तारी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

इससे पहले पिछले साल पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिल्ली पुलिस ने अनिल दुजाना के शार्प शूटर राहुल उर्फ जाट को गिरफ्तार किया था. राहुल के उपर लक्ष्मी नगर के एक कारोबारी को गोली मारने, दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर गाजियाबाद के मदन स्वीट में फायरिंग करने और हत्या की कोशिश, लूट और रंगदारी के कई मामलों में केस दर्ज हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement