Advertisement

यूपीः एसटीएफ ने बरामद किए लाखों कछुए, तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एसटीएफ की टीम ने कछुओं की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने गिरोह के कब्जे से लाखों कछुए भी बरामद किए हैं. इस दौरान तस्करों का सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए कछुओं की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.

तस्करी गिरोह का सरगना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है तस्करी गिरोह का सरगना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है
परवेज़ सागर
  • अमेठी,
  • 11 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एसटीएफ की टीम ने कछुओं की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने गिरोह के कब्जे से लाखों कछुए भी बरामद किए हैं. इस दौरान तस्करों का सरगना भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए कछुओं की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.

अमेठी के थाना गौरीगंज इलाके में लखनऊ एसटीएफ की टीम और पुलिस ने मऊ गांव के पास एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली गई तो, उसमें बहुत सारे बोरे भरे हुए थे. पुलिस ट्रक को थाने ले गई और फिर उसमें से बोरों को नीचे उतार कर खोला गया. बोरे खुलते ही सबकी आंखे खुली की खुली रह गई. बोरों में दुर्लभ प्रजाति के लाखों कछुए बरामद हुए. जिनकी तस्करी की जा रही थी.

Advertisement

इस तस्कर गिरोह का सरगना भी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. लेकिन उसके अन्य साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. एसटीएफ के मुताबिक इन कछुओं की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है. पुलिस के अनुसार अभी तक कछुओं की तस्करी से संबंधित यह सबसे बड़ी बरामदगी है.

यूपी एसटीएफ के एएसपी अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि बरामद किए गए कछुओं को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है. उनके मुताबिक लगभग 5 टन कछुए बरामद किए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या में अभी तक बरामदगी नहीं हुई है. एएसपी ने बताया कि ये कछुए कलकत्ता से लाए जा रहे थे. गिरोह के सरगना से पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement