Advertisement

उन्नाव में दलित युवती को जिंदा जलाए जाने के पीछे निकला प्रेम प्रसंग

विकास को शक हो गया था कि लड़की किसी और से प्रेम करने लगी है. इसी से नाराज होकर विकास ने पीड़िता को मिलने के बहाने से बुलाया और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.

सनकी आशिक ने की थी हत्या सनकी आशिक ने की थी हत्या
शिवेंद्र श्रीवास्तव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • उन्नाव,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीते दिनों एक दलित लड़की की जिंदा जलाकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. पुलिस युवती की हत्या के आरोप में उसके आशिक विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि विकास ने ही उस दिन युवती को खेतों की ओर बुलाया था और लड़की सब्जी लेने का बहाना बनाकर घर से निकली थी. लेकिन विकास की मंशा कुछ और ही थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ और मामले की जांच के बाद कुछ और नए खुलासे हो सकते हैं.

Advertisement

दरअसल विकास को शक हो गया था कि लड़की किसी और से प्रेम करने लगी है. इसी से नाराज होकर विकास ने पीड़िता को मिलने के बहाने से बुलाया और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया.

इतना ही नहीं विकास ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की. विकास ने यह दिखाने के लिए कि घटना में कई लोग शामिल थे, घटना स्थल के पास एक डायरी भी छोड़ दी थी. पुलिस को घटना स्थल से डायरी के अलावा पीड़िता की साइकिल, पेट्रोल की पिपिया और एक माचिस की डिब्बी भी मिली थी.

प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का विधानसभा क्षेत्र होने के चलते पुलिस ने तत्परता दिखाई और 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी की है. घटना गुरुवार की शाम की है.

यह थी पूरी घटना

गुरुवार की शाम करीब 6.0 बजे उन्नाव के बारासगवर थाना क्षेत्र के सथनीबाला खेड़ा गांव की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता की जली हुई लाश घर से 100 मीटर की दूरी पर कच्चे रास्ते के किनारे मिली थी.

Advertisement

परिजनों का कहना है कि पीड़िता सब्जी लेने पास के साप्ताहिक बाजार जाने के लिए निकली थी. पुलिस को प्रारंभिक जांच में लड़की की हत्या में कई लोगों के शामिल होने का शक था. घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल बन गया था और एहतियातन पुलिस बल तैनात करना पड़ा था.

घटना की गंभीरता को देखते हुए SP पुष्पांजलि खुद मौका-एक-वारदात पर मुआयने के लिए पहुंची थीं. पुलिस ने मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement