Advertisement

UP के अलीगढ़ में मुठभेड़, तीन बदमाशों और थानाध्यक्ष को लगी गोली

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के साथ एनकाउंटर का दौर जारी है. अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र में मंगलवार देर रात जट्टारी रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन बदमाशों और थानाध्यक्ष के हाथ में गोली लगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

उत्तर प्रदेश में बदमाशों के साथ एनकाउंटर का दौर जारी है. अलीगढ़ के थाना पिसावा क्षेत्र में मंगलवार देर रात जट्टारी रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

इस दौरान तीन बदमाशों और थानाध्यक्ष के हाथ में गोली लगी. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात अलीगढ़ की थाना पिसावा पुलिस जट्टारी रोड पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से कई राउंड की फायरिंग की गई. तीन बदमाशों को गोली लगी है. इस फायरिंग में थानाध्यक्ष के हाथ में भी गोली लगी है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में बदमाशों का एनकाउंटर और उनकी गिरफ्तारी लगातार जारी है. इससे पहले यूपी पुलिस ने शामली में 25,000 रुपये के इनामी बदमाश शकील मजीद उर्फ छोटा को गिरफ्तार किया था. पेट्रोल पम्प लूटने की फिराक में आए बदमाशों की जानकारी पुलिस को लग गई थी जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया.

हालांकि, पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग शुरू होने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला बोला. आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश मजीद को लग गई. बदमाश को पैर में गोली लगी है. वहीं इस गैंग का शातिर बदमाश अरशद भागने में कामयाब हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement