Advertisement

UP: बागपत में भाई ने की भाई की हत्या, शादी को लेकर थी नाराजगी

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी भाई की पुलिस तलाश कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बागपत,
  • 26 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

  • गैर-बिरादरी की लड़की से शादी करने पर बवाल
  • छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतारा

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी भाई की पुलिस तलाश कर रही है.

वारदात बड़ौत क्षेत्र के ढिकाना गांव में हुई. जहां गैर-बिरादरी की लड़की से शादी करने का विरोध करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. दिन निकलते ही गांव के बीच हुई इस हत्या की वारदात ने सनसनी मचा दी. मामले में विशाल नाम के युवक को उसी के छोटे भाई विजय ने गांव के बीच सरेआम गोलियों से भून डाला.

Advertisement

दरअसल, हत्यारोपी भाई विजय जाट बिरादरी से ताल्लुक रखता है और उसने करीब एक साल पहले कश्यप बिरादरी की अपनी प्रेमिका से शादी की थी. इस बात से उसका बड़ा भाई विशाल नाराज था और आए दिन इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद होता रहता था.

खौफनाक अंजाम पर पहुंचा विवाद

इसी विवाद का अंजाम इतना खौफनाक हुआ कि विजय ने विरोध करने वाले अपने भाई विशाल को गोलियों से भून दिया और मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम गांव के बीच उस वक्त दिया गया, जब विशाल सरकारी नल पर पानी लेने आया था.

पुलिस के मुताबिक भाई ने गैर समुदाय की लड़की से शादी की थी. इससे मृतक भाई नाराज था. दोनों के बीच नाराजगी इतनी बढ़ गई कि भाई ने अपने भाई को दिनदाहड़े गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि गैर-समुदाय की लड़की से शादी करने के विरोध के अलावा जमीनी रंजिश भी हत्या का एक कारण हो सकता है.

Advertisement

मामले में पुलिस आरोपी भाई की तलाश कर रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement