Advertisement

यूपी के चुनाव अधिकारी की गाड़ी पर फायरिंग, ड्राइवर की मौके पर मौत

बिहार में सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारी के वाहन पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड गोलीबारी कर दी. इसमें ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार में सारण जिले की घटना बिहार में सारण जिले की घटना
मुकेश कुमार
  • पटना,
  • 10 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बिहार में सारण जिले के मढौरा थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के चुनाव अधिकारी के वाहन पर अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड गोलीबारी कर दी. इसमें ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान व्यय प्रेक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त शमशेर अली लालबत्ती लगी अपनी गाड़ी से रविवार शाम छपरा में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे. उसी वक्त सलेमपुर गांव के पास अपराधियों ने वाहन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इस घटना में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई.

थाना प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेंद्र ने सोमवार को बताया कि अली गंभीर रूप से घायल हो गए. भोजपुर निवासी शमशेर अली दिल्ली में आयकर अधिकारी के रूप में तैनात हैं. हमले के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. गंभीर रूप से घायल अधिकारी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया गया. वहां उनका इलाज किया जाएगा.

सारण की पुलिस अधीक्षक अनुसूइया रण सिंह साहु ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने आशंका जताई कि अपराधियों के निशाने पर कोई अन्य रहा होगा. बदमाशों ने किसी और के लिए जाल बिछाया होगा, लेकिन उसकी समय अली वहां पहुंच गए. बदमाशों का निशाना बन गए. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement