Advertisement

गाजियाबाद में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, कांस्टेबल भी घायल

गुरुवार को गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मनन धाम के पास चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

गाजियाबाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश गाजियाबाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:25 AM IST

नोएडा के साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. गुरुवार को गाजियाबाद के थाना कविनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मनन धाम के पास चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि यह गिरफ्तारी पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ के बाद हुई.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें एक बाइक पर सवार दो शख्स आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें रुकने का इशारा दिया, लेकिन उन्होंने बाइक रोकने के बजाय बाइक को भगा लिया और पीछा कर रही पुलिस पार्टी पर सीधा फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों की इस फायरिंग के दौरान एक हेड कांस्टेबल को गोली लगी.

Advertisement

पुलिक की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और दूसरे बदमाश की तलाश के लिए कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया.

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्त में आए घायल बदमाश की पहचान बारिश उर्फ सलमान निवासी कोड़ी कॉलोनी नंदनगरी दिल्ली के रूप में हुई. गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. उसके ऊपर क़रीब दो दर्जन से भी ज्यादा विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

गिरफ्तार किए गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और एक बाइक भी बरामद की. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घायल हेड कांस्टेबल और बदमाश को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का उपचार चल रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement