Advertisement

गाजियाबाद: मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मारी गोली

गाजियाबाद में बुधवार को दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाश गाजियाबाद के दो थानों में 25-25 हजार रुपये का इनामी है.

गाजियाबाद पुलिस की टीम गाजियाबाद पुलिस की टीम
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

  • गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़
  • पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मारी गोली
  • घायल बदमाश नजदीकी अस्पताल में भर्ती

गाजियाबाद में बुधवार को दिनदहाड़े पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें एक 50 हजार के इनामी बदमाश को गोली लगी. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुठभेड़ में गिरफ्तार घायल बदमाश गाजियाबाद के दो थानों में 25-25 हजार रुपये का इनामी है. घायल बदमाश पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

Advertisement

गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के मधुबन बापूधाम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह करीब 11.30 बजे पुलिस संदिध बदमाशों की सूचना पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को रोकने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया.

लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी और मौके से भागने का प्रयास करने लगे. इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश प्रदीप के पैर में गोली लगी. इसके बाद बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया.

घटना गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम रोड की है जहां मुठभेड़ के दौरान बदमाश प्रदीप के पैर में गोली लग गई. जबकि उसका एक साथी घटनास्थल से फरार हो गया. सीओ आतिश कुमार ने बताया कि प्रदीप पर डबल मर्डर मामले में लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाने में 25000 का इनाम था.

Advertisement

वहीं, थाना कवि नगर से भी इस पर हाफ मर्डर मामले में 25000 का इनाम था. यानी कि प्रदीप पर कुल 50000 रुपये का इनाम गाजियाबाद पुलिस द्वारा घोषित किया गया था. गाजियाबाद के सीओ आतिश कुमार ने बताया कि प्रदीप पर एक दर्जन लूट, हत्या और डकैती के मुकदमे दर्ज थे. प्रदीप के कब्जे से एक 32 बोर की पिस्टल और मसूरी इलाके से चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement