Advertisement

यूपी: पति ने कानून की उड़ाईं धज्जियां, फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक

पति ने कहा कि मैं सरकार के कानून को नहीं मानता और शरीयत के हिसाब से चलूंगा. इसके साथ ही फोन पर फिर दोहराते हुए कहा तलाक...तलाक...तलाक और इसके बाद फोन काट दिया.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक (फाइल फोटो) पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

संसद में तीन तलाक बिल पास होने के बावजूद भी ट्रिपल तलाक का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है, जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया है. वहीं पत्नी ने जब तीन तलाक को कानूनी रूप से गलत ठहराने की बात कही तो पति ने कहा कि सरकार का कानून नहीं बल्कि शरीयत की बात मानता है.

Advertisement

पत्नी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. वहीं पीड़िता ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक को भेजे गए प्रार्थना पत्र में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है. हालांकि पीड़िता ने कहा कि वह पुलिस कार्यालय गई लेकिन एसपी से मुलाकात नहीं हो पाई है.

जौनपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठान टोलिया की रहने वाली शहजादी नाम की महिला ने बताया कि उसका निकाह 26 जुलाई 2015 को जफराबाद कस्बे के काजी अहमद नूर निवासी इश्तियाक के साथ हुआ था. उसकी ससुरालवाले दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग को लेकर शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित करते थे. मांग पूरी न होने पर 22 दिसंबर 2016 को ससुरालवालों ने उसका जेवर छीनने के बाद मारपीट करके घर से निकाल दिया था. उसने भरण-पोषण के लिए राशि और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दायर किया था. पति कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए गुजारा भत्ता नहीं दे रहा था.

Advertisement

पति ने इस साल अप्रैल में कहा था कि वह ना तो उसे रखेगा और न ही खर्च देगा. इस बीच एक अगस्त की रात को पति ने पत्नी को फोन करके मुकदमे वापस लेने को कहा. उसने कहा कि, मैं तुम्हें तीन तलाक दे चुका हूं. अब तुम्हें नहीं रखूंगा और न ही गुजारा भत्ता दूंगा.

इस पर जब पीड़िता ने कहा कि सरकार ने कानून बना दिया है, अब तीन तलाक देने वाले को सजा मिलेगी तो इश्तियाक ने कहा कि मैं सरकार के कानून को नहीं मानता और शरीयत के हिसाब से चलूंगा. इसके साथ ही उसने फोन पर फिर दोहराते हुए कहा तलाक...तलाक...तलाक और इसके बाद फोन काट दिया.

वहीं पुलिस का कहना है कि यह मामला पुराना है, हालांकि पीड़िता ने कहा कि उसके पति ने अभी ही तीन तलाक दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement