Advertisement

उत्तर प्रदेशः प्रेम प्रसंग में पत्नी ने ही कराई पति की हत्या, गिरफ्तार

मऊ जिले में एक पत्नी पर प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे अपने ही पति की हत्या कराने का आरोप लगा है. पुलिस का दावा है कि पति की कम आमदनी, लाईलाज बीमारी और प्रेमी द्वारा दिखाए गए सपनों की वजह से पत्नी ने उसकी हत्या करा दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः India Today) प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटोः India Today)
aajtak.in
  • मऊ,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

उत्तर प्रदेश में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. प्रदेश के मऊ जिले में एक पत्नी पर प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहे अपने ही पति की हत्या कराने का आरोप लगा है. पुलिस का दावा है कि पति की कम आमदनी, लाइलाज बीमारी और प्रेमी द्वारा दिखाए गए सपनों की वजह से पत्नी ने उसकी हत्या करा दी. पुलिस ने मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बाइक बरामद कर लेने का दावा किया है. यह वारदात 28 जुलाई को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतहुपुरा मोड़ - कांशीराम आवास रोड की है. सीओ सिटी राजकुमार ने शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए कहा कि मृतक फैयाज की पत्नी निशा का बरईपुर निवासी आफताब पुत्र जुल्फिकार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.

प्रेमी निशा को मुंबई के सपने दिखाते हुए अपने साथ चलने को कहता, लेकिन फैयाज इसमें बाधा था. पुलिस के अनुसार मृतक को कोई लाइलाज बीमारी भी थी. वह नगर पालिका में संविदा सफाईकर्मी के पद पर कार्यरत था. इसके एवज में उसे 6000 रुपये पारिश्रमिक मिलता था.

निशा ने अपने प्रेमी आफताब के साथ फैयाज को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली. योजना के मुताबिक निशा अपनी छोटी बच्ची के साथ फैयाज को लेकर बाइक से निकली. मतलुपुरा मोड़ से कांशीराम आवास जाने वाले मार्ग पर ले गई.

Advertisement

आफताब ने योजना के मुताबिक अपने सहयोगी सूफियान अहमद पुत्र इसरार निवासी बरईपुर मोहम्दाबाद के साथ रास्ते में फैयाज पर हमला कर दिया. उसे चाकू गोदकर घायल कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया था, जहां उपचार के दौरान फैयाज की मौत हो गई थी. इस वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement