Advertisement

बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर फेंका मिर्च पाउडर, गिरफ्त से छुड़ा ले गए कुख्यात अपराधी

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाश पुलिस की गिरफ्त से एक कुख्यात अपराधी को छुड़ाकर ले गए. वहीं पुलिस इस मामले में अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही.

बंदूकधारी आए और कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले गए (सांकेतिक तस्वीर) बंदूकधारी आए और कुख्यात अपराधी को छुड़ा ले गए (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • मुजफ्फरनगर,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बेखौफ बदमाश पुलिस की गिरफ्त से एक कुख्यात अपराधी को छुड़ाकर ले गए. वहीं पुलिस इस मामले में अपराधियों को पकड़ने में नाकाम रही.

मामला मुजफ्फरनगर के जनसथ क्षेत्र का है. जहां कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कुख्यात अपराधी रोहित सांडू को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया. पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमलावरों ने रोहित के साथ चल रहे उप-निरीक्षक पर गोली चलाकर उसे गिरफ्त से छुड़ा लिया. दरअसल, रोहित सांडू को मंगलवार को अदालत में एक सुनवाई के लिए मुजफ्फरनगर लाया गया था. वापस ले जाते वक्त पुलिस जनसथ में रात को खाने के लिए एक ढाबे पर रुकी. तभी  बंदूकधारियों ने इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement

मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल अखिलेश सिंह ने बताया, 'खाना परोसते समय तीन से चार हथियारों से लैस लोग वहां आए और उन्होंने हम पर लाल मिर्च का पाउडर फेंका और गोलीबारी करना शुरू कर दी. इस दौरान हमलावरों पर हमने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की लेकिन वे रोहित सांडू को साथ लेकर भागने में सफल रहे. घटना में उप-निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से घायल हो गए.'

वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में गैंगवार होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि सांडू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात गिरोह के मुखिया सुशील मूछ का विरोधी है. मामले को लेकर मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मिश्रा ने कहा, 'क्षेत्र में दबिश दी जा रही है और आस-पास के जिलों को भी सतर्क कर दिया गया है. हम रोहित सांडू को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लेंगे'.

Advertisement

बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजस्व विभाग के एक अधिकारी प्रमोद शर्मा की हत्या के मामले में सांडू को नवंबर 2015 में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement