Advertisement

ग्रेटर नोएडा में आतंक मचाने वाले बावरिया गैंग के तीन डकैत गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों ने 12 और 13 अक्टूबर की रात ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के एक घर में डैकती डाली थी.

गिरफ्त में बदमाश (फोटो- हिमांशु मिश्रा) गिरफ्त में बदमाश (फोटो- हिमांशु मिश्रा)
हिमांशु मिश्रा/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बावरिया गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों ने 12 और 13 अक्टूबर की रात ग्रेटर नोएडा के जमालपुर गांव के एक घर में डैकती डाली थी. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने एक दंपत्ति की हत्या कर दी थी.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा पुलिस को 13 अक्टूबर की सुबह खबर मिली की जमालपुर गांव के घर में बावरिया गैंग के डकैतों ने रात में धावा बोल दिया था. डकैतों ने रात में घर के अंदर ना सिर्फ जमकर लूटपाट की, बल्कि लूट का विरोध करने पर घर में मौजूद बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या भी कर दी थी.

डकैती और इस दोहरे हत्याकांड से ना सिर्फ जमालपुर गांव बल्कि आसपास के गांव में भी दहशत का माहौल था. गांववालों में पुलिस के खिलाफ भी खासा रोष था.  लोगों का कहना था कि बावरिया गैंग के बदमाशों का तरीका यही है कि वो कहीं भी लूटपाट करते हैं तो साथ में कत्ल भी कर देते हैं.

यही नहीं इनकी 10 से 12 डकैतों की एक पूरी टोली होती है. इनमें से हर किसी के पास हथियार होते हैं जिनमें खंजर, भाला, तलवार और देशी तमंचा से लेकर विदेशी पिस्टल तक शामिल होती है.

Advertisement

इसके बाद ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने आगरा पुलिस से भी संपर्क किया और फिर बावरिया गैंग के तीन डकैतों नरेश, राजू और धर्मपाल को आगरा पुलिस की क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर नियाना गांव के जंगल से गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार किए गए डकैतों के पास से लूटपाट का काफी सामान मिला है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के 6 बदमाश अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement