Advertisement

नोएडा: सिर्फ लूट के मोबाइल से बात करता था लग्जरी कारें चुराने वाला गैंग

नोएडा पुलिस की गिरफ्त में एनसीआर के बड़े लुटेरों का एक गैंग आया है. पुलिस के मुताबिक लुटेरों के इस गैंग के निशाने पर बड़ी लग्जरी कारें और महंगी बाइक होती थीं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- हिमांशु मिश्रा) पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- हिमांशु मिश्रा)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस की गिरफ्त में एनसीआर के बड़े लुटेरों का एक गैंग आया है. पुलिस के मुताबिक लुटेरों के इस गैंग के निशाने पर बड़ी लग्जरी कारें और महंगी बाइक होती थीं. पुलिस ने इनके पास से पांच लग्जरी कारें और लूट की कई बाइक बरामद की हैं. गैंग के लोग आपस में बातचीत के लिए केवल लूट के मोबाइल का इस्तेमाल करते थे.

Advertisement

पुलिस की पकड़ में लुटेरों का ये गैंग शुक्रवार की सुबह आया. पुलिस की एक टीम बिसरख इलाके में बैरिकेडिंग करके गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक कार में तीन लोग वहां पहुंचे. उनसे जब पुलिस ने गाड़ी के पेपर मांगे तो वो अलग-अलग बहाने बनाने लगे. लेकिन जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि ये कार लूटी हुई है. इसके बाद पुलिस ने इनके ठिकाने पर रेड की तो चार और कारें, और कुछ बाइक बरामद हुई.

पुलिस के मुताबिक इन लुटेरों पर नोएडा और गाजियाबाद में लूट के कई मामले दर्ज हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि लूट की कारों को ये कहां ठिकाने लगाते थे. पकड़ में आए बदमाशों के नाम जमील, समीर और फरहान है. पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए हैं.

Advertisement

इस गैंग के लोग आपस में सिर्फ लूट के मोबाइल से बात करते थे. इस गैंग का सरगना फरमान था. फऱमान ही पहले रेकी करता था फिर पूरा गैंग वारदात को अंजाम देता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement