Advertisement

यूपी: देवबंद में एटीएस की छापेमारी, एक संदिग्ध युवक गिरफ्तार

पुलिस ने जब इसकी बारीकी से जांच की तो पता चला कि जुनैद मूलरूप से म्यांमार का रहने वाला है. उसने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.

पुलिस हिरासत में संदिग्ध से पूछताछ पुलिस हिरासत में संदिग्ध से पूछताछ
मुकेश कुमार
  • सहारनपुर,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एटीएस की टीम ने देवबंद में छापेमारी कर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस हिरासत में संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. संदिग्ध युवक मूल रूप से म्यांमार का रहने वाला है, जो किराए के मकान में रह रहा था.

Advertisement

सहारनपुर के एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि संदिग्ध का नाम जुनैद है. वह देवबंद से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपना पासपोर्ट बनवाना चाहता था. एटीएस और अन्य सुरक्षा एजेंसी जुनैद से पूछताछ कर रही हैं. संदिग्ध ने पिछले साल पासपोर्ट के लिये आवेदन किया था. उस दौरान प्रक्रिया के तहत उसके दस्तावेजों की जांच की गई.

इसके प्रपत्रों की जांच में पता चला कि जुनैद पिछले कुछ समय से ही दारूल उलूम के पास स्थित एहसान बिल्डिंग में किराए पर रहा है. पुलिस ने जब इसकी बारीकी से जांच की तो पता चला कि जुनैद मूलरूप से म्यांमार का रहने वाला है. उसने फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था.

एसएसपी ने बताया कि संदिग्ध जुनैद से पूछताछ का सिलसिला जारी है. उसके फर्जी दस्तावेज बनवाने में किन लोगों का हाथ रहा और किन लोगों ने उसकी सहायता की उन पर भी कार्यवाही की जायेगी. देवबंद में फर्जी पासपोर्ट मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसके बाद सक्रिय एटीएस वहां पर लगातार छापेमारी कर रही है.

Advertisement

बताते चलें कि आतंकी इनपुट मिलने के बाद देबवंद में एटीएस ने कई मदरसों में छापेमारी की थी. एटीएस टीम ने छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया था. युवकों को हिरासत में लेकर देवबंद के गेस्ट हाउस में एटीएस टीम ने पूछताछ किया था. हिरासत में लिए गए सभी युवक मदरसों के छात्र बताए गए थे.

इससे पहले जनवरी में एटीएस ने फर्जी पासपोर्ट जारी कराने वाले दो आरोपियों को देवबंद से गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही एक बांग्लादेशी आतंकी अब्दुला की गिरफ्तारी हुई थी. इस आतंकी के पास से फर्जी पते पर बनवाये गये दो आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement